रायबरेली में भदोखर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी कई दर्जन मुकदमों में दर्ज चोरों के गैंग के सरगना समेत 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से चोरी के लाखों रुपए के सामान व नकदी भी बरामद किया गया है।गौरतलब है कि जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 24 जुलाई 2023 दिन सोमवार को भदोखर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के नरौका गांव के पास से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामदगी में पुलिस ने चोरी के गैस सिलेंडर, जेवरात व 3 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा व ₹1400 नगद बरामद किया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को भदोखर थाने पर लाकर मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।इस पूरी घटना पर भदोखर थाना अध्यक्ष राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है। कि यह दिन में रेकी करते हैं और रात में मौका पाकर बंद बड़े घरों/ दुकानों से गैस सिलेंडर व जेवरात चोरी कर घटनाओं को अंजाम देते थे, चोरी में जो नगद रुपए मिलते थे वह सब आपस में बांट कर खर्च कर लेते थे! चोरी किए गए सामान को दूसरी जगह पर जाकर बेच देते थे ,इसी को लेकर मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें महारथी पुत्र रामाश्रय चित्रसेन पुत्र महारथी उमेश पुत्र पितांबर प्रमोद पुत्र शीतला प्रसाद प्रेम शंकर पुत्र हरिहर निवासी ग्राम पूरे गुप्ता मजरे गोविंदपुर भीरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 3 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा 6 चोरी के सिलेंडर 3 जोड़ी चांदी के पायल 12 सोने की कील व ₹14 नगद बरामद किया गया है गिरफ्तार किए गए चित्रसेन पर 21 मुकदमे दर्ज हैं तो वही उमेश पर 15 मुकदमे दर्ज हैं जो विभिन्न जनपद के थाना क्षेत्रों में यह मुकदमा दर्ज किए गए हैं थानाध्यक्ष ने बताया कि पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है! गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण, उपनिरीक्षक प्रकाश पांडे, कॉन्स्टेबल विजय विश्वकर्मा,कांस्टेबल, अवधेश सिंह, कॉन्स्टेबल दुर्गा यादव कॉन्स्टेबल शिवनारायण पाल मौजूद रहे