रायबरेली:भ्रष्टाचार के लगे गंभीर आरोप के बाद हटाई गई पंचायत सचिव अंजली, अब नियमों की उड़ा रही धज्जियां

रायबरेली में पंचायत सचिव की मनमानी व भ्रष्टाचार के लगे गम्भीर आरोपों के चलते सेकेट्री खिलाफ बीते दिनों से कई प्रधानों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय व राही ब्लॉक में पहुंचकर पंचायत सचिव द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार व मनमानी रवैया को लेकर विरोध किया था। विरोध के बाद डीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था जिसपर पंचायत सचिव को उनके कार्यक्षेत्र से हटा दिया गया था जिसको लेकर फिर से उन्हें दूसरे ब्लॉक में तैनाती के लिए मुख्य विकास अधिकारी के यहां से चिट्ठी लिखी गई लेकिन अब तक महीना होने को है अभी तक अपने कार्य क्षेत्र में जाकर पदभार नहीं ग्रहण किया और न ही हटाए गए क्लस्टर से रिजाइन किया और ना ही दूसरे को कार्यभार सौंपा।मामला रायबरेली जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले राही ब्लाक के सनही क्लस्टर का है। यहां पर लगभग 3 सालों से तैनात रही पंचायत सचिव अंजली पांडे पर ग्राम प्रधानों ने भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम दफ्तर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए हटाए जाने की मांग की थी जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर तनहाई क्लस्टर में तैनात पंचायत सचिव अंजली पांडे को हटा दिया गया लेकिन कुछ दिन बाद फिर उन्हें जगतपुर ब्लॉक में तैनाती दी गई जिसकी जिला विकास अधिकारी कार्यालय से तैनाती के लिए चिट्ठी जारी की गई लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी मनमानी रवैया के चलते किए गए दूसरे क्लस्टर में ज्वाइन नहीं किया है और ना ही पूर्व में जहां पर तैनात थी वहां का चार्ज किसी को दिया है पंचायत सचिव द्वारा लगातार जिला प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसको लेकर फिर से सनही ग्राम प्रधानों ने मामले का शिकायती पत्र जिला विकास अधिकारी को दिया है और जांच कर कार्यवाही की मांग की है