2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मिशन डिमॉलिशन लगातार जारी है। दारा सिंह चौहान की ज्वाइनिंग के साथ शुरू हुआ विपक्षी दलों में सर्जिकल स्ट्राइक का यह सिलसिला आज भी देखने को मिलेगा। सोमवार को भी विपक्षी दलों के अलग-अलग नेता बीजेपी में शामिल होंगे। दोपहर 12:00 बजे लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर ज्वाइनिंग का यह पूरा कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें हर एक क्षेत्र से दूसरे दलों के बड़े नाम बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
बीजेपी में शामिल होने से पहले 4 नामों का खुलासा कर दिया था जो आज बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। लेकिन अब आपको कुछ और नाम बताते हैं जो आज बीजेपी का पटका पहनेंगे।
इनमें सबसे बड़ा नाम है पूर्व सांसद अंशुल वर्मा का जो दारा सिंह चौहान की तरह एक बार फिर बीजेपी में घर वापसी कर रहे हैं, दरअसल 2014 में अंशुल वर्मा ने बीजेपी के टिकट पर हरदोई से लोकसभा का चुनाव जीता, सांसद चुने गए। लेकिन 2019 में जब पार्टी ने उनका टिकट काट दिया तो वो सपा की साइकिल पर सवार हो गए थे।
जिस तरह से अंशुल वर्मा ने 2019 में लखनऊ में बीजेपी कार्यालय पर तैनात सुरक्षा गार्ड को अपना इस्तीफा सौंपा था वह काफी सुर्खियों में रहा था, हालांकि आज अंशुल वर्मा एक बार फिर बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। अंशुल वर्मा एससी जाति से आते हैं, ऐसे में उनके आने से बीजेपी कहीं ना कहीं समाज में एक संदेश देने की पूरी तैयारी में है।
वहीं एक और चौंकाने वाला नाम आज बीजेपी का पटका पहनने वाला है। वह नाम है 2019 में वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव का। शालिनी यादव कांग्रेस के पूर्व सांसद और राज्यसभा में पूर्व उपसभापति रहे श्याम लाल यादव की पुत्रवधू हैं।
शालिनी यादव ने 2019 में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी और जिस दिन उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की थी, उसी दिन उन्हें सपा ने पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया था।
हालांकि उससे पहले शालिनी यादव कांग्रेस के टिकट पर वाराणसी में मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं उन्हें एक लाख से ज्यादा वोट भी मिले थे। शालिनी यादव ने बीएचयू से इंग्लिश ऑनर्स किया हुआ है और फैशन डिजाइनिंग की डिग्री उनके पास है। लेकिन अब शालिनी यादव बीजेपी ज्वाइन करने जा रही हैं।
इसके अलावा जौनपुर से ही आने वाले पूर्व विधायक गुलाब सरोज भी आज बीजेपी का दामन थामेंगे। दैनिक भास्कर ने पहले ही अपने पाठकों को यह बताया था कि जौनपुर से ही आने वाली पूर्व विधायक सुषमा पटेल और जगदीश सोनकर 24 जुलाई को बीजेपी में शामिल होंगे, इसके साथ ही अब गुलाब सरोज भी उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं और वह भी बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के समर्थकों ने उनकी जाइनिंग से पहले ही बड़े-बड़े होर्डिंग राजधानी में लगा दिए है। दैनिक भास्कर ने पहले ही ये बताया था कि साहब सिंह सैनी भी 24 जुलाई को बीजेपी जॉइन करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही अखिलेश सरकार में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी के समर्थकों ने लखनऊ के गोमतीनगर परिवर्तन चौक, हज़रतगंज इलाके में उनकी जॉइनिंग के बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगा दिए हैं।
वहीं अब बीजेपी की महीने में कम से कम 2 बार विपक्षी दलों में सेंधमारी की तैयारी है, यानी महीने में दो बार इस तरह से बड़े ज्वाइनिंग के कार्यक्रम रखे जाएंगे। ज्यादातर ज्वाइनिंग लखनऊ में कराई जाएगी। वहीं अगर अलग-अलग क्षेत्रों में भी नेता ज्वाइन करना चाहेंगे तो पार्टी वहां के लिए भी विशेष तौर से ज्वाइनिंग का कार्यक्रम रखेगी।
बीजेपी मिशन 80 के लक्ष्य में जोर शोर से जुटी हुई है और इसीलिए अब उसने विपक्षी दलों के सभी नेताओं के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं जो किसी ना किसी वजह से अपने दल से नाराज चल रहे हैं।