टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में है। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 352 रन की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन भारत से विराट कोहली ने शतक लगाया, उन्होंने अपनी वेडिंग रूम चूमकर और दर्शकों के सामने झुक कर सेंचुरी सेलिब्रेट की। वह अल्जारी जोसेफ के डायरेक्ट हिट के कारण टेस्ट करियर में तीसरी बार रन आउट हुए।
कोहली के अलावा भारत से 4 और बैटर्स ने फिफ्टी लगाई। रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन के खेल में फिफ्टी लगाने के बाद अपना ट्रेडिशनल स्वॉर्ड सेलिब्रेशन किया। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में जारी दूसरे दिन के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स आगे स्टोरी में हम जानेंगे…भारतीय बैटर विराट कोहली ने इंटरनेशनल करियर की 76वीं सेंचुरी लगाई। वे शतक जमाने के बाद वेडिंग रिंग को चूमते नजर आए। वेडिंग रूम चूमने के साथ ही वह दर्शकों के सामने झुक कर सेलिब्रेट करते हुए भी नजर आए।
विराट ने 55 महीने के बाद विदेशी धरती पर टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने विदेश में आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जमाया था।
चोट लगने की वजह से आमतौर पर क्रिकेटर किसी भी तरह की रिंग को अपने हाथों में नहीं पहनते। विराट भी अपनी वेडिंग रिंग को हाथ की बजाय गले में चेन के साथ पहनते हैं। वह अक्सर सेंचुरी पूरी करने के बाद वेडिंग रिंग को चूमकर ही सेलिब्रेशन करते हैं।
चोट लगने की वजह से आमतौर पर क्रिकेटर किसी भी तरह की रिंग को अपने हाथों में नहीं पहनते। विराट भी अपनी वेडिंग रिंग को हाथ की बजाय गले में चेन के साथ पहनते हैं। वह अक्सर सेंचुरी पूरी करने के बाद वेडिंग रिंग को चूमकर ही सेलिब्रेशन करते हैं।विराट कोहली अपने 111 टेस्ट के करियर में तीसरी बार ही रन आउट हुए। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया।
भारत की पारी के 99वें ओवर की दूसरी बॉल को कोहली ने लेग साइड की दिशा में मोड़कर एक रन चुराना चाहा, लेकिन स्क्वेयर लेग के फील्डर अल्जारी जोसेफ पहले से ही अलर्ट थे। वे तेजी से बॉल तक पहुंचे और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो कर दिया। कोहली के क्रीज में पहुंचने से पहले ही बॉल स्टंप्स से जा लगी। कोहली 121 रन बना कर आउट हुए।
विराट टेस्ट में इससे पहले 2 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही रन आउट हुए। एक बार 2012 में और दूसरी बार 2020 में, दोनों ही मौके एडिलेड के ग्राउंड पर बने।
विराट कोहली 121 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने स्क्वेयर लेग पोजिशन से स्टंप्स में डायरेक्ट थ्रो किया और कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाने के बाद अपना ट्रेडिशनल स्वॉर्ड सेलिब्रेशन किया। 91वें ओवर की 5वीं बॉल को जडेजा ने मिड ऑफ की ओर खेल कर 2 रन लिए, इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। अर्धशतक लगाने के बाद जडेजा ने अपने चर्चित अंदाज में स्वॉर्ड सेलिब्रेशन यानी बैट को तलवार की तरह हवा में लहराकर हाफ सेंचुरी सेलिब्रेट की। वह 61 रन बनाकर आउट हुए।
रवींद्र जडेजा ने 19वां टेस्ट अर्धशतक जमाया। हाफ सेंचुरी लगाते ही उन्होंने बैट को तलवार की तरह हवा में लहराकर सेंचुरी सेलिब्रेट की। उन्होंने कोहली के साथ 159 रनों की साझेदारी की।
रवींद्र जडेजा ने 19वां टेस्ट अर्धशतक जमाया। हाफ सेंचुरी लगाते ही उन्होंने बैट को तलवार की तरह हवा में लहराकर सेंचुरी सेलिब्रेट की। उन्होंने कोहली के साथ 159 रनों की साझेदारी की।दिन का खेल खत्म होने की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन स्टंपिंग का चांस मिस कर गए। वेस्टइंडीज की पहली पारी में 41वें ओवर की आखिरी गेंद रवींद्र जडेजा ने लेग स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। बॉल ब्रेथवेट के पैड्स से लगकर विकेटकीपर ईशान के पास गई। ब्रेथवेट इस समय क्रीज से बाहर निकल चुके थे, उन्होंने देखा कि कीपर ने बॉल को ठीक से कलेक्ट नहीं किया है और इसी मौके का फायदा उठाकर वे क्रीज के अंदर चले गए। अगर ईशान सही समय पर बॉल कलेक्ट कर लेते तो टीम इंडिया के पास दूसरे ही दिन 2 विकेट लेने का मौका रहता।