लखनऊ में बिजनौर थाना क्षेत्र के मेड़ई खेड़ा गांव में घर के अंदर गर्भवती महिला का शव बेड पर पड़ा मिला। महिला के दाहिने हाथ की चूड़ियां टूटी थीं और शरीर पर चोट के निशान थे। मेड़ईखेड़ा के आलोक यादव ने पड़ोस की रहने वाली लड़की से लव मैरिज की थी। पति ने हत्या के पीछे ऑनर किलिंग की आशंका जाते हुए ससुर और उसके रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी। जबकि पति नौकरी पर और परिजन खेत पर गए हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मेड़ईखेड़ा गांव निवासी स्कूल बस चालक आलोक यादव की दो माह की गर्भवती पत्नी ज्योति यादव (22) मंगलवार दोपहर बेहोशी की हालत में पड़ी थी। इसके बाद आलोक उसे निजी वाहन से सीएचसी ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आलोक के मुताबिक मंगलवार की सुबह ड्यूटी पर और पिता रमेश मां अनुपम के साथ लोनारेखेड़ा गांव में खेत पर धान की नर्सरी खोदने चले गए।
दोपहर बाद जब घर लौटा तो देखा घर पर अकेली रहने वाली पत्नी ज्योति यादव बेड पर मरणासन्न हालत में पड़ी थी। उसकी आंख, चेहरे और गले पर चोट के निशान थे। वहीं दाहिने हाथ की चूड़ियां टूटी पड़ी थीं। बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने पुलिस टीम के साथ मौके की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। जांच पड़ताल के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आलोक का आरोप है कि हत्या में उसके ससुर का हाथ है। क्योंकि उसने पड़ोस में रहने वाली ज्योति से डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। जिसके चलते उसके पिता ससुर रमाशंकर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। यही कारण है कि ज्योति की मौत की जानकारी के बाद भी वह लोग घर तो दूर अस्पताल तक नहीं पहुंचे।