हरदोई: कालेजों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत कार्य एवं व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंः-डीएम

17 जुलाई 2023 देर सायं कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधिति अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी सरकार एवं सहायता प्राप्त कालेजों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत सभी कार्य एवं व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें और टीम बनाकर कालेजों का निरीक्षण करें तथा खराब छवि वाले विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा के लिए चयन न किया जायें।


बैठक में जिलाधिकारी ने उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा तथा व्यवसायिक शिक्षा के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन महाविद्यालयों में टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण शेष रह गया है वहां के छात्रों को तत्काल टेबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण करायें। पालीटेक्निक एवं कौशल विकास मिशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पालीटेक्निक करने वाले छात्रों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाये और कौशल विकास में छात्रों के चयन हेतु ब्लाक स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीण छात्र-छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण के प्रति जागरूक करें। सेवायोजन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिये कि रोजगार के इच्छुक युवक-युवतियां का शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीकरण कराये जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने माध्ययमिक, उच्च, प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि 22 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाले वन महोत्सव के दौरान सभी स्कूल, कालेज एवं महाविद्यालयों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें और लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।