प्रतापगढ़ प्रेस क्लब का चौथा ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह सकुशल संपन्न हुआ है. संभवत पूरे भारत में पहला ऐसा प्रेस क्लब होगा जहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव कराया जाता है. एक कार्यकारिणी बनाकर जिला अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष जिला महामंत्री कोषाध्यक्ष प्रकाशन सहित सात पदाधिकारियों की एक कमेटी बनाई जाती है. तो यहां सभी सातों पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया, यहां गौरतलब दैनिक जागरण के पत्रकार रहे स्वर्गीय दिनेश सिंह एवं प्रतापगढ़ जनपद के वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार सम्मानित राजीव पांडे जी एवं श्री हरीश सैनी जी (संरक्षक मंडल )के द्वारा चुनाव प्रक्रिया से सातों पदाधिकारियों का चयन किया जाता है.
इस दौरान प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने कहा प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के भवन के लिए जमीन हम 3 दिन में उपलब्ध करवा देंगे. प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में हर वर्ष की तरह इस वर्ष के मुख्यअतिथि राज्य मन्त्री दया शंकर मिश्र दयालू के साथ, सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य अपना दल विधायक विश्नाथगंज जीतलाल पटेल ,भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व विधायक रानीगंज धीरज ओझा ,शिव प्रकाश मिश्र सेनानी उत्तर प्रदेश भाजपा नेता आदि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया. साथ में इस संगठन को स्थापित करने में सर्वाधिक योगदान देने वाले दैनिक जागरण के पत्रकार स्वर्गीय दिनेश जीके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया. यहां
सैकड़ों पत्रकार शामिल रहे. प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदित्य मिश्र, महामंत्री वरुण श्रीवास्तव सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया. प्रतापगढ़ प्रेस क्लब केअध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने कहा पत्रकार साथियों को 12:00 बजे रात में भी आवश्यकता पड़ने पर सहयोग करता हूं और करता रहूंगा. संगठन के चतुर्दिक विकास के लिए यथासंभव जो बन पड़ेगा सहयोग करूंगा.
लोकप्रिय सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य ने प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के भवन बनाने की प्रक्रिया को आगे बढाने के लिये घोषणा किये उन्होंने बताया पूर्व में भी मेरे द्वारा पत्राचार किया गया था जल्द ही प्रतापगढ़ प्रेस क्लब का अपना भवन होगा.भारत सरकार के चुनाव आयोग से स्थाई अधिवक्ता श्री ओझा जी ने ₹51000 नगद सहयोग धन राशि देने का वादा किया. सकारात्मक पत्रकारिता लोग करे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रोहित मिश्र प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भी भाषण दिये मुख्य अतिथि दया शंकर मिश्र राज्यमंत्री ने भवन बनाने के लिये पूरा रुपये देने की घोषणा की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला सूचना अधिकारी प्रतापगढ़ श्रीमती सविता यादव ने की. यहां जिला अध्यक्ष श्री हरिओम मिश्रा जी ने हर कदम साथ देने का वादा किया. श्री गंगेश मिश्रा मान्यता प्राप्त पत्रकार राज्य सरकार लखनऊ ने कहा पत्रकारिता की सेवा करते करते आपकी बीच से निकलकर आज जो कुछ भी हूं आप लोगों के आशीर्वाद से प्रतापगढ़ के पत्रकार साथियों के लिए सदैव हाजिर रहूंगा. कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी पहुंचकर नवनिर्वाचित कमेटी को अपनी शुभकामनाएं दी.
सवांददाता: जय प्रकाश श्रीवास्तव