ऑल इंडिया कैफी आजमी एकेडमी में चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम ‘रंग हो हबीब सा– व्यंग्य परसाई सा’ का रविवार को समापन हुआ। इस कार्यकम का आयोजन IPTA (इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन) और ऑल इंडिया कैफी आजमी एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
कार्यक्रम का पहला दिन जहां हबीब तनवीर और रंग मंच के नाम रहा। तो वहीं दूसरा दिन प्रसिद्ध लेखक हरिशंकर परसाई पर आधारित रहा। इस दौरान उनकी नाट्य यात्रा समेत व्यंग्य की बारीकियों पर भी चर्चा की गई। हरिशंकर परसाई और उनकी रचनाओं को समर्पित इस शाम का उद्घाटन समाज सेविका और लविवि की पूर्व कुलपति रूप रेखा वर्मा ने किया। हरिशंकर परसाई की रचनाओं की पैनी धार को याद करते हुए उन्होंने आज के दौर में परसाई होने के महत्व को रेखांकित किया।
इस शाम का मुख्य आकर्षण मशहूर युवा व्यंग्यकार अनूप मणि त्रिपाठी का सम्मान रहा। उन्हें ‘हरिशंकर परसाई स्मृति इप्टा व्यंग्य सम्मान’ से नवाजा गया। उसके बाद 4 व्यंग्यकारों राजीव ध्यानी, अनूप मणि त्रिपाठी, राजीव निगम और हिमांशु राय ने अपनी व्यंग्य रचनाओं का पाठ किया। जिसे दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।
व्यंग्य रचनाओं के बाद पैनल डिस्कशन ‘दमन के दौर में व्यंग्य’ अयोजित हुआ। जिसमें वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना, वरिष्ठ आलोचक वीरेन्द्र यादव, प्रोफेसर नदीम हसनैन और सीमा राजौरिया के पैनल ने व्यंग्य विद्या और आज के दौर पर विस्तार से बात की। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन दीपक कबीर ने किया।