सावन माह का पहला सोमवार 10 जुलाई को और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को है। इस दौरान बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ यात्रा और अयोध्या सावन मेला के चलते भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा। डीसीपी यातायात ने बताया यह डायवर्जन हर सोमवार के एक दिन पहले (रविवार रात) से एक दिन बाद तक (मंगलवार दोपहर तक ) लागू रहेगा।
कानपुर से लखनऊ होते हुए बाराबंकी से गोरखपुर जाने वाले भारी वाहन उन्नाव सीमा में ही ललऊखेड़ा मोड़ से हैदरगढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर को जा सकेंगे।
वहीं यातायात बढ़ने पर कानपुर से आने वाले वाहन जुनाबगंज से मोहनलालगंज होते हुए बछरांवा से बांये हैदरगढ़ होते हुए जा सकेंगे। वहीं आकस्मिक स्थिति में शहीद पथ मोड़, कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए अहिमामऊ से दाहिने सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
जबकि सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन भिठौली तिराहा से इन्जीनियरिंग कॉलेज चौराहा से टेढ़ी पुलिया चौराहा होते हुए कुर्सी रोड होते हुए किसान पथ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जाएंगे।
अयोध्या में श्रावण मेला के प्रथम सोमवार के चलते रविवार रात से वाहनों का डायवर्जन रहेगा। यह डायवर्जन मंगलवार दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।
कानपुर से लखनऊ होते हुए बाराबंकी से गोरखपुर जाने वाले भारी वाहनों को उन्नाव सीमा में ही ललऊखेड़ा मोड़ से हैदरगढ़ के रास्ते पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे जैतपुर आजमगढ़ से नेशनल हाइवे 27 से गोरखपुर जाएंगे।
साथ ही कानपुर से आने वाले वाहन जुनाबगंज से मोहनलालगंज होते हुए बछरांवा से बांये हैदरगढ़ होते हुए भी पूर्वोंचल एक्सप्रेस वे के रास्ते भी जा सकेंगे।