प्रयागराज-जिलाधिकारी ने बरसात के समय बाढ़ के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए निर्देश

प्रयागराज

सम्भावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बरसात के समय आने वाली सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिए है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को क्षेत्रों में भ्रमण कर बाढ़ चैकियों को चिन्हित करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जलभराव, नालों की सफाई, सीवर की सफाई एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश नगर निगम एवं जल संस्थान को दिया है। जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय स्लूज गेटों के बंद होने पर पानी की निकासी के लिए पम्पों की क्रियाशीलता को चेक कराते हुए उनकों क्रियाशील बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को पशुओं की दवाईयों, टीकाकरण, भूसा-चारा एवं पेयजल की समुुचित एवं पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित किए जाने एवं चिन्हित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से गोवंशों व अन्य जानवरों को अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बाढ़ के समय बाढ़ से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था, मेडीसिन किट, ब्लीचिंग, फागिंग, कीटनाशक एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराये जाने हेतु पहले से सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को बोट एम्बुलेंस तैयार कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बाढ़ के समय प्रभावित होने वाले सड़कों एवं पुलियों की मरम्मत की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु कहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ढीले एवं जर्जर तारों एवं जर्जर पोलों को पहले से ही ठीक कराये जाने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया है साथ ही साथ पहले से ही चिन्हित बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु बैटरी चालित या सोलर लाईट लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पहले से ही फ्रोजेन लाइट, सर्च लाइट एवं छोटे जनरेटर की भी व्यवस्था करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को नांव एवं मोटर बोट की उपलब्धता एवं बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पहले से ही नांव के आवंटन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा बाढ़ चैकियों में पुलिस पेट्रोलिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग को कहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणकर बाढ़ चैकियों एवं शरणालयों पर साफ-सफाई, पीने के पानी, प्रकाश, शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है। सम्भावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित लोगो की सहायता के लिए एक वाहट्सअप नम्बर चालू करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आशु पाण्डे, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुन्दर लाल

जिला संवाददाता प्रयागराज

द दस्तक 24

मो0 9792546868