गदर 2 अगस्त में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का टीजर और गाना ‘उड़जा काले कावा’ दोनों ही बेहद चर्चा में हैं। हालांकि, इस बीच एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने खुद की फिल्म का स्पॉइलर दे दिया है, जिस् लेकर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, टीजर में एक सीन दिखाया गया है, जिसमें तारा यानी सनी देओल एक कब्र के पास बिलखते हुए नजर आते हैं।
टीजर आने के बाद से ही फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि फिल्म के आखिर में अमीषा यानी सकीना मर जाती है। फैंस बेहद एक्साइटेड थे कि आखिर सकीना को क्या होता है? और वो क्यों मर जाती है? हालांकि, अमीषा ने यह कंफर्म कर दिया है कि फिल्म में वो नहीं मरने वाली हैं और वो कब्र सकीना की नहीं है। एक्ट्रेस का यह पोस्ट सामने आने के बाद से ही फैंस उनके स्पॉइलर से नाराज है। उनका कहना है कि अमीषा को इस तरह फिल्म का सस्पेंस खत्म नहीं करना चाहिए था।
वीडियो पोस्ट करते हुए अमीषा ने लिखा- ‘हाय मेरे सभी प्यारे फैंस! आप में से बहुत से लोग गदर 2 के इस सीन को लेकर परेशान है और सोच रहे हैं कि सकीना मर गई है। आपको बता दूं कि ऐसा नहीं है! यह किसकी कब्र है मैं यह तो नहीं कह सकती हूं, लेकिन यह सकीना नहीं हैं। आप प्लीज चिंता न करें। आप सबको ढेर सारा प्यार।’
गदर 2 का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस यह अंदाजा लगा रहे थे कि वह कब्र सकीना की थी, जिसके पास तारा सिंह जाकर रोता है। लोग अंदाजा लगा रहे थे कि वह कब्र सकीना की है और वह सीमा विवाद के दौरान मारी गई।
गुरुवार को जब फिल्म का गाना ‘उड़जा काले कावा’ रिलीज हुआ, तो दोनों के बीच रोमांस देखकर फैंस ने कयास लगाए कि फिल्म के आखिर में सकीना मर जाती है। हालांकि, अमीषा ने फैंस की इस एक्साइटमेंट को खत्म कर दिया है।
सोशल मीडिया पर अमीषा के इस पोस्ट ने फैंस ने गदर फैंस को नाराज कर दिया है। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘आप रिलीज से पहले फिल्म क्यों खराब कर रहे हैं, लोग सकीना के साथ कुछ गलत होने का अंदाजा लगा रहे थे। अब आपने स्पॉइलर देकर दर्शकों की संख्या कम कर दी, या हो सकता है कि आप सिर्फ झांसा दे रहे हों।’ दूसरे फैन ने लिखा- ‘इस पोस्ट के साथ यह सस्पेंस भी चला गया।’ तीसरे फैन ने लिखा- आपने पूरी मूवी का मजा खराब कर दिया। चौथे फैन ने लिखा- अगर गदर 2 नहीं चली तो उसकी जिम्मेदार केवल आप होंगी।
2001 में आई फिल्म गदर का चार्ट बस्टर गाना ‘उड़जा काले कावा’ एक बार फिर से गदर 2 में देखने को मिला है। गाने का रीबूट वर्जन 29 जून को रिलीज किया गया। इस बीच डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कंफर्म किया है कि फिल्म में ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाने का रीबूट भी रखा जाएगा।