बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन वेकेशन पर अबू धाबी घूमने गई थीं। इस दौरान वो वहां के शेख जैद मस्जिद पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर मस्जिद का वीडियो शेयर किया था। इस दौरान उन्होंने अबाया (बुर्का) पहना था। सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कई सोशल मीडिया यूजर्स जैस्मिन के बॉयफ्रेंड अली गोनी पर लव जिहाद का आरोप लगाने लगे। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।
जैस्मिन ने कहा- ‘मैं अबू धाबी के शेख जैद मस्जिद गई थी। वहां पर नियम है कि आपको पूरी तरह से कवर होकर आना होगा। वहां जाने के लिए एक तय ड्रेस कोड है, जिसे मैंने फॉलो किया। मैंने उस जगह को सम्मान देते हुए, वहां के नियम-कानून फॉलो किए। ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह एक पवित्र जगह है और मेरे माता-पिता ने बचपन से यह सिखाया है।’
ट्रोलर्स के बारे में बात करते हुए जैस्मिन ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्होंने इस तरह के ट्रोल्स और नेगेटिविटी को इग्नोर करना सीख लिया है। मुझे वाकई इन ट्रोल्स की परवाह नहीं है। यह मेरा फैसला होगा कि मुझे क्या पहनना है और कहां जाना है।
‘जब में बीच पर छुट्टियां बिताने जाती हूं तो स्विम सूट पहनती हूं। इसलिए, अगर कल वहां से कोई फोटो आती है, तो उसके लिए भी मुझे ट्रोल किया जाएगा। मैं पूरी तरह से नेगेटिविटी को इग्नोर करती हूं। अगर आप ऐसी चीजों को ज्यादा महत्व देते हैं, तो इससे प्रॉब्लम बढ़ जाती है। मैं ऐसा नहीं चाहती, इसलिए इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं देती।’
जैस्मिन ने आगा कहा- ‘हमने अपनी लाइफ को हमेशा से पब्लिक रखा है। सोशल मीडिया पर कोई मनाही है और लोग हर समय किसी न किसी को ट्रोल और क्रिटिसाइज करते हैं। मैं केवल पॉजिटिव कमेंट्स पर ध्यान देती हूं।’
बीते दिनों भसीन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपनी बीजी डेट्स के कारण, उन्हें विक्रम भट्ट की एक फिल्म छोड़नी पड़ी थी, जिससे उनका बॉलीवुड डेब्यू हो सकता था। एक्ट्रेस ने कहा कि जब वो पीछे मुड़कर देखती हैं, तो उन्हें पछतावा होता है। हालांकि उन्होंने कहा- मैं हमेशा मानती हूं कि जो कुछ भी होता है, किसी कारण से होता है और उस समय ने हमेशा मुझे यह दिखाया है। बेशक आपको इसके बारे में बुरा लगता है, लेकिन मैं अपने पास आने वाले नए मौके का इंतजार करूंगी।
जैस्मिन ने 2011 में तमिल फिल्म वानम से अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा वो कुछ रीजनल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि वह छोटे पर्दे पर एक्टिव रहकर काम करी हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो बॉलीवुड फिल्म के लिए सही स्क्रिप्ट और कहानी की तलाश कर रही हैं।