लखनऊ में इंदिरानगर के सुगामऊ इलाके में शुक्रवार रात नशेबाजी के विवाद में नीरज त्रिवेदी (25) की उसके साथी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसके बाद चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों के एकत्र होता देख भाग गया। पुलिस नीरज को लोहिया अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देकर आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक नीरज त्रिवेदी मूल रूप से बहराइच का रहने वाला था। वह सुग्गामऊ में किराए के मकान में रहकर पेंटिंग का काम करता था। इस दौरान कबाड़ी छुट्टन से दोस्ती हो गई। दोनों अक्सर साथ शराब पीते थे। शुक्रवार रात को दोनों रामू के होटल के पास शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। जिस पर छुट्टन ने चाकू से उस पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो छुट्टन मौके से भाग निकला।
कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस पहुंची घायल नीरज को लोहिया अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डीसीपी उत्तरी सय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि आरोपी छुट्टन की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आरोपी युवक को घटना के करीब दो घंटे बाद पकड़ लिया गया है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।