मामला अमेरिका से आया है. जहां 42 साल की एक महिला को प्यार में धोखा मिला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला अमेरिका के फिलाडेल्फिया का है. जहां 40 साल की महिला रेबिका होलवे अपने पति से अलग रह रही थीं. वह तीन बच्चों की मां भी हैं. पति से अलग रहने की वजह से एक नए पार्टनर की तलाश में थी. इस दौरान उन्हें एक डेटिंग एप का पता चला. जहां उन्होंने फ्रेड नाम के एक शख्स को डेट करना शुरू कर दिया. रेबेका कुछ दिनों की चैटिंग के बाद ही उस लड़के से बहुत प्रभावित हो गई. जिसने खुद को फ्रांसीसी बिजनेसमैन बताया था. अकेलेपन की वजह से परेशान रेबेका को नया पार्टनर मिलने के बाद लगने लगा था कि उनकी जिंदगी सही दिशा में जा रही है. वह अपने बॉयफ्रेंड से घंटो बात करने लगीं. महिला को पता ही नहीं चला कि वह कब से सामने वाले पर आंख मूंदकर भरोसा करने लगी.
इस तरह की बातचीत के दौरान महिला के बॉयफ्रेंड ने उसे क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए राजी कर लिया. महिला ने किस्तों में 80 लाख रुपए से ज्यादा एक फर्जी स्कीम में लगा दिए. पैसा लगाने के बाद उनके बॉयफ्रेंड का फोन आना कम हो गया. कुछ दिन बाद तो एकदम फोन बंद हो गया. जब महिला को शक हुआ तो उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. इस बीच उन्हें जो पता चला, उसे सुनकर उनके होश उड़ गए. पुलिस की ओर से उन्हें बताया गया कि वह ‘रोमांस स्कैम’ का शिकार हो गई हैं.
इस इस काम में ऐसी महिलाओं को फंसाया जाता है, जो सिंगल होती हैं. उन्हें पता होता है कि महिला पार्टनर की तलाश कर रही है. ऐसे में उन्हें लूटने का इससे अच्छा मौका और कुछ नहीं हो सकता. स्कैमर तरह-तरह के फ्रॉड स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करने का झांसा देकर महिलाओं को लूट लेते हैं. महिला ने इस घटना के बाद कहा कि यह सब फिल्म की तरह हुआ. मेरी आंखों के सामने सब कुछ धुंधला हो गया. मैंने पैसा वापस पाने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन मुझे पता चल गया है कि अब कुछ भी मिलने वाला नहीं है. यह सब जानकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई.