तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ पवई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू हो गई है। असित मोदी, क्रू मेंबर सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोडक्शन हेड जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। तीनों के खिलाफ IPC की धारा 354 और 509 के तहत कार्यवाही होगी। इस बीच जेनिफर बंसीवाल ने कहा कि वो चाहती हैं कि असित उनसे माफी मांगें, तो कोई दिक्कत नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास असित के खिलाफ कई सबूत हैं, जो वो पुलिस के दे देंगी।
दरअसल जेनिफर ने 24 मई को तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जेनिफर ने दावा किया था प्रोड्यूसर मोदी ने कथित तौर पर उनका यौन उत्पीड़न किया है। वो चाहती हैं कि असित उनसे माफी मांगें।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा- ‘मैं इस मामले को खींचना नहीं चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें समझ आएगा। मैं इन सभी चीजों को शांति से खत्म करना चाहती हूं। अगर वो माफी मांग लेते हैं और एक्सेप्ट कर लेते हैं कि मैंने जो कहा, वो सच हैं। उन्होंने मेरे साथ ऐसा किया है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं जो भी कह रही हूं, मेरे पास उसके सबूत हैं। जो मैं कोर्ट में दूंगी।’
जेनिफर ने आगे कहा- ‘पहले यही लग रहा था कि इतना टाइम क्यों लग रहा है। असित ने मेरे वकील को नोटिस का जवाब दिया। बहुत ब्लेम गेम खेले हैं। उन्होंने दावा तक कर दिया कि मैंने नशे में धुत होकर अपने मैंने अपने मेल को-एक्टर्स को पीटा है। क्या कल्पना कर सकते हैं कि मैं पुरुषों से लडूंगी? मैंने माना कि कभी-कभी ड्रिंक करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं शराबी हूं या लड़ती हूं। उन्होंने यह सभी मनगढ़त कहानियां बनाई। असित ने नोटिस में कहा कि उन्होंने उनके और किसी और में कभी कोई भेदभाव नहीं किया, उनके लिए पूरी कास्ट परिवार जैसी थी। वो कू और कलाकारों के लिए पिता समान थे
जेनिफर TMKOC में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाती थीं। कुछ साल पहले उनकी जगह दिलखुश रिपोर्टर ने ले ली। हालांकि, कुछ समय बाद वो शो में फिर से वापस आ गईं। मिस्त्री ने कहा ‘असित ने उनपर झूठा आरोप लगाया था कि जेनिफर को दिलखुश के प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिल गई थी, इसलिए उन्होंने फायदा उठाया और शो में वापस आ गईं। जेनिफर ने आगे कहा- अगर ऐसा था तो आपने मुझे दोबारा शो में वापस क्यों लिया? जेनिफर ने दावा किया कि तब दिलखुश प्रेग्नेंट नहीं थीं। एक्ट्रेस कहती हैं उन्हें हैरानी होती है कि अब दूसरे एक्टर्स भी सामने आ रहे हैं इसके बावजूद असित यही बातें कर रहे हैं। उन्हें कुछ समझ क्यों नहीं आ रहा है?’
बीते महीने पवई पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में असित मोदी के साथ-साथ दो लोगों के खिलाफ एक्ट्रेस का बयान दर्ज किया था। पवई पुलिस ने बताया था कि एक्ट्रेस के स्टेटमेंट के बाद इस मामले में उन्होंने असित और सोहेल रमानी को अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाने के लिए समन भी भेजा था।
जेनिफर से 25 मई को पुलिस ने पूछताछ की थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि वो मुंबई वापस आ गई हैं और उन्हें पवई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया, जहां करीब 6 घंटे तक स्टेशन में उनके सवाल-जवाब किए गए और उन्होंने अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया।
असित ने एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताते हुए बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा -‘हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। वह हमें और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट हमारे साथ खत्म हो गया है, इसलिए वह हम पर ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं।’