रात में बिस्तर पर पार्टनर के साथ सोना किसे नहीं पसंद। शादीशुदा हो या फिर प्रेमी-प्रेमिका चाहत यहीं होती है कि सामने वालों की बाहों में एक गहरी नींद में चले जाएं। लेकिन कुछ लोगों पार्टनर होने के बाद भी अलग बेडरुम में सोना पसंद करते हैं।
रिलेशनशिप, साथी के साथ एक ही बिस्तर पर सोने से आपको आराम मिल सकता है। सोते समय आप सुरक्षित और आरामदायक महसूस कर सकते हैं। लेकिन दूसरी ओर, ऐसे लोगों का एक ग्रुप है जो अपनी खुद की जगह पसंद करते हैं। वो अकेले सोना चाहते हैं। एक शख्स ने अकेले सोने का अनुभव बताया। उसने बताया कि वो अपने जीवन साथी से एक अलग लाइफस्टाइल को वरीयता दी। लेकिन उसे चिंता यह थी कि उसकी साथी ना फिर उसे अनदेखा करना शुरू कर दें।
अलग बेडरुम में सोने की बात सुनकर बिगड़ गई प्रेमिका
रेडिट पर उसने अपनी कहानी शेयर की। उसने बताया कि प्रेमिका के साथ एक घर में रहने के निर्णय से पहले ही उसने अपनी प्राथमिकता बता दी थी। जिसकी वजह से उसकी प्रेमिका चिढ़ गई। उसे इसकी उम्मीद नहीं थी। उसने पूछा कि क्या उसने अपने साथी को अपने इरादे स्पष्ट करके कुछ गलत किया है? उसने बताया कि मेरे माता-पिता के अलग-अलग बेडरुम हैं और मुझे कभी याद नहीं आया कि वे एक बेडरूम साझा करते थे। उनकी शादी ठीक है।
क्या अलग सोना गलत है?
उसने आगे बताया कि ऐसे अन्य लोग हैं जिन्हें मैं जानता हूं कि जिनके पास अलग बेडरूम हैं। इसलिए यह कुछ ऐसा है जो मुझे काफी सामान्य लगता है और इसलिए मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे महत्वपूर्ण दूसरे को झटका लगेगा कि मैं अलग बेडरूम पसंद करूंगा। उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड कहती है कि वह केवल पुराने कपल के बारे में सोच सकती है जो ऐसा करते हैं। ऐसा करना सामान्य नहीं हैं। यह उसके लिए एक बड़ा मुद्दा है। उसने कहा कि अगह हम एक कमरा साझा नहीं रते हैं तो फिर एक साथ रहने का कोई मतलब नहीं दिखता है।
प्यार भरे पल गुजारने के बाद अलग स्पेस की तलाश कितना सही
उसने बताया कि यह सिर्फ इतना भर है कि मैं उसके साथ प्यार भरे पल गुजारने के बाद अपना स्पेस चाहता हूं। लेकिन उसे यह सामान्य नहीं लगता है। अब मैं सोच रहा हूं कि क्या मैं बहुत ज्यादा मांग रहा हूं? इस बाबत आपको क्या लगता है क्या पार्टनर के साथ रहते हुए भी अलग कमरे में सोना सही है या गलत। अपनी राय रिएक्शन के रूप में दीजिए।