सिलेक्शन का नहीं सोचता; युवाओं को सलाह- कॉम्पिटिशन खुद से रखें : रवि बिश्नाई

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई इन दिनों टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं। वे 256 दिनों से टीम से बाहर हैं, लेकिन IPL-16 में 16 विकेट लेने के बाद बेहतर भविष्य की उम्मीद कर रहे हैं। इसके लिए रवि अपनी बॉलिंग को और सटीक बनाने में जुटे हैं।

पिछले सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स के टॉप विकेटटेकर रवि बिश्नोई इन दिनों जोधपुर में अपने दोनों कोच के साथ स्पॉट बॉलिंग का जमकर अभ्यास कर रहे हैं। स्पॉट बॉलिंग यानी पिच पर किसी एक ही जगह पर लगातार गेंद को टप्पा खिलाने की कोशिश। उन्हें यह सलाह गुजरात टाइटंस के अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने दी है।

एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम में अपने सिलेक्शन के सवाल पर रवि कहते हैं, ‘वैसे तो मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं, क्योंकि यह मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन हां उम्मीद तो होती है। मैं खुद को हर जिम्मेदारी के लिए तैयार कर रहा हूं।’