महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक रोचक मामला सामने आया है. मुंबई के एक बस स्टॉप का नाम ‘बांग्लादेश’ रख दिया गया है. यह नाम किसी ने शरारत के कारण नहीं रखा है बल्कि बाकायदा परिवहन विभाग की तरफ से इस नाम का नया बोर्ड लगाया गया है. मुंबई का यह ‘बांग्लादेश’ मीरा भायंदर इलाके में पड़ता है. लोग यह नाम सुनकर हैरान हैं कि आखिर मुंबई के किसी बस स्टॉप का नाम ऐसा क्यों रखा गया है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मौजूद मीरा भायंदर क्षेत्र के उत्तान चौक को बांग्लादेशी नागरिकों की वजह से जाना जाता है. एक शख्स ने बताया कि इस इलाके में पश्चिम बंगाल से आए बहुत सारे शरणार्थी रहते हैं. ये शरणार्थी कई दशक पहले नौकरी और सस्ते घर की तलाश में बांग्लादेश से भारत आए थे और यहीं बस गए. वैसे तो इसका नाम इंदिरा नगर है लेकिन इसे बांग्लादेश भी कहा जाता है.
विरोध पर उतरे स्थानीय नागरिक
इस तरह से नाम बदला जाना कुछ स्थानीय लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस नए नाम को कतई जायज तो नहीं ठहराया जा सकता है. उनका यह भी कहना है कि इलाके के नए नगर सेवक इस तरह से नाम बदले जाने के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हीं के कहने पर यह काम किया गया है. बता दें कि इस इलाके में मछली खूब पकड़ी जाती है. यही वजह है कि यहां दशकों से मछुआरे बसे हुए हैं. कालांतर में समुद्री यात्रा करने वाले पश्चिम बंगाल से आए मजदूर और मछुआए इस इलाके में बस गए और इसे बांग्लादेशी बस्ती कहा जाने लगा.