बेल्जियम के एक टिकटॉक स्टार डेविड बार्टन ने यह अजब काम किया है. लोगों में अपनी मौत की झूठी अफवाह फैलाने के बाद बार्टन ने ऐन मौके पर उस समय हेलीकॉप्टर से पहुंचकर सभी को चौंका दिया, जब लोग उनकी नकली डेडबॉडी को दफनाने की तैयारी कर रहे थे. 45 साल के डेविड बार्टन ने अपनी मौत की झूठी खबर फैला दी. इसके बाद लोगों को यकीन दिलाने के लिए उन्होंने अपने इस नाटक में पत्नी और बच्चों को भी शामिल कर लिया. उनके पत्नी और बच्चों ने सोशल मीडिया पर बार्टन को श्रद्धांजलि भी दे दी. उनकी भावुक बातों को पढ़कर लोगों ने मौत पर यकीन कर लिया. इसके बाद उनके परिवार ने भी बार्टन को श्रद्धांजलि देने वाले कमेंट्स लिखे. साथ ही लीज शहर के पास उनके अंतिम संस्कार का आयोजन रखा गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बार्टन के दोस्त और रिश्तेदार काले कपड़े पहनकर पहुंच गए. इसी दौरान बार्टन हेलीकॉप्टर से वहां उतरे. उनके साथ कैमरा टीम भी थी. लोग उन्हें जिंदा देखकर चौंक गए और खुश होकर उनके गले लिपटने लगे. बार्टन ने इस वाकये का वीडियो अपने टिकटॉक अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें लोग बेहद भावुक दिख रहे हैं.
डेविड बार्टन ने अपने इस तरह का नाटक रचने का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा, मैंने नकली मौत का नाटक इसलिए रचा, क्योंकि मैं देखना चाहता था कि मेरा इतना बड़ा परिवार इस पर कैसे रिएक्शन देता है. मुझे लगता था कि परिवार ने हमेशा मुझे नकारा है, दुख दिया है. कोई मुझे आमंत्रित नहीं करता. मैं नजरअंदाज महसूस कर रहा था और सभी को एक सबक सिखाना चाहता था कि किसी से मिलने के लिए उसके मरने का इंतजार नहीं करना चाहिए. हालांकि उन्होंने भीड़ को देखकर कहा कि मेरे अंतिम संस्कार में इतने लोगों को देखकर मुझे यकीन हो गया है कि लोग मुझे प्यार करते हैं.