जनपद कानपुर के बर्रा कानपुर नगर निवासी इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह उन्नाव जनपद के गंगा घाट कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। वह चालक नीलकमल शुक्लागंज गंगा घाट के साथ आज सुबह नैमिषारण्य जा रहे थे। सीतापुर रोड पर बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में सीतापुर की तरफ से एक डीसीएम आ रही थी।
आम से लदी डीसीएम ने प्रतापनगर तरफ से जा रही स्विफ्ट डिजायर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दोनों लोग हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर चौकी प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा व कोतवाल सुनील दत्त कौल पहुंचे। उन्होंने ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कोथांवा भेजा, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान इंस्पेक्टर की मौत हो गई। बता दें कि इंस्पेक्टर ने गंगा घाट में 10 जून को चार्ज संभाला था।
राघवेंद्र सिंह वर्ष 2021 से तैनात थे। इससे पहले वह कानपुर नगर के महराजपुर थाने में तैनात रहे थे। 3 जनवरी 2022 से 10 जून 2023 तक वह दही थाना प्रभारी रहे। 8 मई 2023 को राधवेंद्र को पदोन्नति मिली और वह एसआई से इंस्पेक्टर बने। इसके एक महीने बाद 10 जून 2023 को गंगाघाट कोतवाली की कमान सौंपी थी।
सवांददाता: कपिल श्रीवास्तव