6-7 घंटे काम करने के मिल रहे 1 करोड़, फिर भी कोई नहीं करना चाह रहा नौकरी

कम काम के साथ ज्यादा सैलरी पाने की चाहत हर कोई रखता है. ज्यादातर लोग इसी तलाश में रहते हैं कि उन्हें कुछ घंटों के ही अच्छे पैसे दिए जाए. अब हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, उसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों नौकरी का एक विज्ञापन को चर्चा में है. जिसमें 6 से 7 घंटे काम करने के 1 करोड़ रुपए मिल रहे हैं. उसके बावजूद इस नौकरी में बहुत कम लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

मिरर यूके में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, टावर लालटेन चेंजर ने एक नौकरी निकाली है. जो अमेरिका के साउथ डेकोटा में निकली है. इस नौकरी की ऐसी कुछ शर्तें हैं, जिन्हें देखकर कोई इसके लिए अप्लाई ही नहीं कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस नौकरी के विज्ञापन के मुताबिक, अप्लाई करने वाले व्यक्ति को ऊंचाई से डर नहीं लगना चाहिए. वो शारीरिक रूप से एकदम फिट हो. 1 साल से कम एक्सपीरियंस वाले भी आवेदन कर सकते हैं. अगर काम की बात करें तो 600 मीटर के टावर के टॉप पर चढ़ना है और फिर नीचे उतर जाना है. हर 6 महीने में एक से दो बार ही किसी टावर का बल्ब चेंज करना होता है. इस काम में केवल 6 से 7 घंटे लगने हैं. जो शख्स इस काम को करेगा, उसे 100000 पाउंड यानी करीब 1 करोड़ रुपये सालाना सैलरी पैकेज मिलेगा. इस काम में सैलरी भले ही करोड़ों हो लेकिन यह काम खतरों से भरा हुआ है. रिस्क होने की वजह से कोई इस काम को करने को तैयार नहीं है. यहां पर आपको बता दें कि इस नौकरी का विज्ञापन को टिकटॉक पर शेयर किया गया है. विज्ञापन का एक वीडियो भी है. जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स टावर पर चढ़ता हुआ दिखाई देता है.