प्रयागराज- उपमुख्यमंत्री ने ग्राम विकास विभाग कि लगभग 52 करोड़ रुपए की लागत से347 परियोजनाओं का बटन दबाकर किया शिलान्यास

प्रयागराज

मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार को परेड ग्राउंड में आयोजित प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थिंयों की कार्यशाला एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित लगभग 52 करोड़ रूपये के लागत से 347 परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास/लोकार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। आयोजित कार्यक्रम में मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को सम्मानित किया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 30, मुख्यमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थिंयों को आवास की चाभी प्रदान किया। इसके साथ ही 03 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को डेमो चेक, 05 बीसी सखियों को डिवाईस भी प्रदान किया। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 03 बीसी सखी, 06 ग्राम प्रधान, 10 ग्राम विकास अधिकारी, 02 खण्ड विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने ‘‘ग्राम्या’’ नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया। ग्राम विकास योजनाओं से सम्बंधित डाॅक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यशाला में आये हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी गांव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं युवाओं की उन्नति के लिए पूरी तरह से समर्पित एवं संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी गरीबों के दुखों-कष्टों को बहुत ही अच्छी तरह से समझते है, इसलिए केन्द्र व राज्य सरकार की हर योजनाओं में ऐसे सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है, जिससे उनका विकास हो और वे विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके तथा समाज में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ सके। आज गरीबों को पक्का मकान, शौचालय, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सहित वे सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है और वे देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि घरौनी बनाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन को अभियान चलाकर इस कार्य में और तेजी लाये जाने के लिए कहा है। छोटे किसानों की समस्याओं को समझते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की। इस योजना के माध्यम से किसानों को 6 हजार रूपये वार्षिक धनराशि उपलब्ध करायी जाती है, जिससे वे खेतों के लिए बीज, दवाई व खेती के लिए अन्य जरूरी वस्तुओं का क्रय कर रहे है।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कार्यशाला में आवास योजनाओं से लाभान्वित हुई महिलाओं से कहा कि उन्हें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ना चाहिए। स्वयं सहायता समूहों द्वारा बहुत कम ब्याज पर पैसा मिलता है, जिससे वे अन्य रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए कृतसंकल्पित है, जिससे वे भी परिवार की आर्थिक उन्नति में अपना योगदान कर सके। अमृत सरोवर योजना के माध्यम से गांव-गांव में तालाबों का जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण एवं किनारेे पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है। उन्होंने ग्राम वासियों को तालाबों के आस-पास साफ-सफाई, तालाबों का संरक्षण में योगदान करने के लिए कहा, क्योंकि पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने सभी नागरिकों से आह्वाहन किया कि सभी लोग अपने आस-पास साफ-सफाई अवश्य करें तथा इस कार्य में अन्य लोगो को भी सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें। हर घर नल जल योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप लाइन के माध्यम से घरों तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जाने का कार्य प्रगति पर है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुम्भ-2019 की भव्यता, दिव्यता और स्वच्छता को पूरी दुनिया ने देखा और सराहा है। यह आयोजन पूरे विश्व के लिए एक अचम्भे की भांति था। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ-2025 को और भी भव्य, दिव्य और स्वच्छ तरीके से आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल ने सभी लाभार्थिंयों को बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने महिलाओं से योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा।
इस अवसर पर मा0 सांसद भदोही श्री रमेश बिंद ने कहा कि केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूरे हो गये है और इन वर्षों में मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में तीव्रगति से विकास हो रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। डबल इंजन की सरकार से देश व प्रदेश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे है।
इस अवसर पर मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र (गणेश केसरवानी) ने सभी लाभार्थिंयों को बधाई देते हुए कहा कि अपने घर की चाहत सभी की होती है। आज मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में गरीब पात्र लोगो को अपना पक्का मकान मिल पाया है, इससे उनके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है और वे खुशहाली के साथ जीवन में नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर रहे है। उन्होंने इसके लिए मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का ह्रदय से आभार जताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मा0 उपमुख्यमंत्री जी सहित सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों तथा कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगो का स्वागत करते हुए जनपद में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक बारा श्री डाॅ0 वाचस्पति, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चैधरी, श्री के0पी0 श्रीवास्तव व श्रीमती निर्मला पासवान, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री अवधेश चन्द्र गुप्ता व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी नजूल श्री प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक श्री अशोक कुमार मौर्या सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

सुन्दर लाल

जिला संवाददाता प्रयागराज,मो0 9792546868

द दस्तक 24