भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल इंग्लैंड में खेला जा रहा है। लंदन के द ओवल मैदान पर पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया स्टंप्स तक मजबूत स्थिति में है। टीम ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं।
ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन के स्कोर पर नॉटआउट रहे। दोनों दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ही विकेट ले सके। आज दूसरे दिन का खेल दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा।
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए कंगारू बैटर्स पर दबाव बनाए रखा। नतीजा ये हुआ कि टीम ने 25वें ओवर (24.1) तक ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेज दिया। शमी, सिराज के अलावा शार्दूल ठाकुर को भी एक-एक विकेट मिला।
25वें ओवर में लाबुशेन 26 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद बैटिंग करने आए ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के पारी संभाली। स्मिथ ने एक एंड पकड़कर रखा और हेड ने दूसरे एंड पर तेजी से रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ने 251 रन की पार्टनरशिप कर ली। हेड 146 और स्मिथ 95 के स्कोर पर नॉटआउट रहे। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर बल्लेबाजी की। यानी भारतीय गेंदबाज आखिरी 60.5 ओवर के खेल में कोई विकेट नहीं ले पाए।
पहले दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा। कंगारू टीम ने 73 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए हैं। ग्रीन ट्रैक पर शमी-सिराज की जोड़ी ने स्विंग से अपना जलवा दिखाया और चौथे ओवर की चौथी बॉल पर टीम को पहली सफलता मिल गई। यहां सिराज ने ख्वाजा को पवेलियन भेजा। 2 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद वार्नर-लाबुशेन के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को शार्दूल ठाकुर ने तोड़ा।
दिन का दूसरा सेशन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। इस सत्र में टीम ने एक विकेट खोकर 97 रन बनाए। सत्र की शुरुआत में ही लाबुशेन का विकेट गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ ने ट्रेविड हेड के साथ 164 बॉल पर 94 रन की नाबाद साझेदारी की।
दिन के आखिरी सेशन में भी ऑस्ट्रेलियाई बैटर हावी रहे। इसमें भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। तीसरा सेशन विकेटरहित रहा और इसमें 157 रन बने। इस सेशन में ट्रेविस हेड ने सेंचुरी पूरी की।
चौथे ही ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभाली। वॉर्नर ने उमेश यादव के एक ओवर में 4 चौके लगाए, दोनों के बीच 108 गेंद पर 69 रन की साझेदारी हुई। वार्नर 43 रन बनाकर शार्दूल का शिकार हुए और ये पार्टनरशिप टूटी।
संयोग की बात है, यह दोनों ही टीमों के कप्तानों का 50वां टेस्ट है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस एक साथ 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
मुकाबले में भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरी। बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया, जबकि रविचंद्रन अश्विन बेंच पर बैठाए गए।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।