बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने जिस लड़की को ‘द केरला स्टोरी’ दिखाई वो मुस्लिम के साथ चली गई

मध्यप्रदेश के भोपाल में एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक का कथित प्रेम प्रसंग चर्चा में है. चर्चा होने की एक वजह तो यही है कि लड़का-लड़की अलग-अलग मजहब से हैं. दूसरा ये कि हाल में लड़की को यूसुफ नाम के इस युवक से शादी नहीं करने की सख्त सलाह दी गई थी. लेकिन उसने फिर भी उसके साथ जाने का फैसला किया. वो भी शादी से ऐन पहले. कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों ने शादी भी कर ली है. हालांकि ये पूरी तरह साफ नहीं है. बताया गया है कि 19 साल की ये युवती नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. पुलिस ने बताया कि यूसुफ के खिलाफ करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वो अपने इलाके का आदतन अपराधी है. लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यूसुफ उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है. वहीं कुछ समय पहले ही भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लड़की को यूसुफ से दूर रहने की सलाह दी थी. वो उसे अपने साथ ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म भी दिखाने ले गई थीं.

रिपोर्ट के मुताबिक मामला भोपाल के नया बसेरा इलाके का है. युवती के परिजनों के मुताबिक बीती 30 मई को उसकी शादी होनी थी, लेकिन वो पहले ही घर छोड़कर चली गई. वो कथित रूप से अपने साथ गहने और नकदी भी ले गई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि यूसुफ ने उनकी बेटी के नाम से बैंक लोन लिया हुआ है जिसकी किश्त भी वही भर रही है.

युवती के घर से जाने पर परिजनों ने रविवार, 4 जून को मामले की शिकायत कमला नगर थाने में दर्ज कराई. खबर है कि जब पुलिस ने युवती को बुलाकर पूछताछ की तो उसने अपनी मर्जी से यूसुफ के साथ रहने की इच्छा जताई. परिजन युवती से घर वापस आने को कह रहे हैं. खबर लिखे जाने तक युवती की घर वापसी की कोई सूचना नहीं आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, युवती को कुछ दिनों पहले साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने खुद जाकर समझाया था. प्रज्ञा ठाकुर युवती को ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म भी दिखाने ले गई थी. बीजेपी सांसद ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि ये देश की लड़कियों के खिलाफ हो रही साजिश को उजागर करती है. उन्होंने कहा था कि फिल्म में घिनौनी साजिश दिखाई गई है जो वास्तविकता को दिखाती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था. तब प्रज्ञा ठाकुर ने उन्हें बधाई दी थी.