दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस एंजेलिना जोली आज 48 साल की हो चुकी हैं। स्टारकिड रहीं एंजेलिना 14 साल की उम्र में लिव-इन में रहकर एक जिद्दी बच्ची के तौर पर चर्चा में आई थीं। हालांकि उन्होंने फिल्मों में आकर अपनी छवि पूरी तरह बदल ली। खूबसूरत ऐसी कि इनके जैसे दिखने की चाह में ईरान की लड़की ने 30 सर्जरी करवा ली। हालांकि ऐसा करने पर उसे 10 साल की सजा सुनाई गई थी। एंजेलिना के होंठ दुनिया के परफेक्ट होंठ कहे जाते हैं।
खूबसूरती और फिल्मों के अलावा ये अपनी निजी जिंदगी के चलते भी सुर्खियों में रहीं। आज जन्मदिन के मौके पर जानिए ड्रग एडिक्शन, 2 खुदकुशी की कोशिशों, 3 नाकाम शादियों के बाद 13 हजार करोड़ की संपत्ति की मालकिन बनने वाली एंजेलिना की शॉकिंग कहानी-
4 जून 1975 को कैलिफोर्निया में जन्मीं एंजेलिना जोली के पिता जॉन व्हाइट हॉलीवुड एक्टर थे। एंजेलिना के जन्म के एक साल बाद ही उनके पेरेंट्स ने तलाक ले लिया और बच्चों की कस्टडी मां को मिली। 7 साल की उम्र में एंजेलिना को पिता की फिल्म लुकिंग टू गेट आउट (1982) में काम मिला। बेहद पतला होने, दांतों के ब्रेसेस और मोटा चश्मा लगाने पर एंजेलिना को दूसरे बच्चे बुरी तरह परेशान करते थे। उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा, लेकिन उन्हें काम नहीं मिला।
14 साल की उम्र में एंजेलिना को एक लड़के से प्यार हो गया। एंजेलिना घरवालों के सामने अड़ गईं कि उनके बॉयफ्रेंड को घर पर ही रखा जाए। जब घरवालों ने इसका विरोध किया तो एंजेलिना ने घर छोड़ने की धमकी दी। आखिरकार घरवालों को एंजेलिना को बॉयफ्रेंड को घर पर रखने की इजाजत दे दी। एंजेलिना ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो इसे रिलेशनशिप नहीं बल्कि शादी की ही तरह इंटेंस समझती थीं। हालांकि जब एंजेलिना 16 साल की हुईं तो उनका ब्रेकअप हो गया।
ब्रेकअप के बाद एंजेलिना ने अपना घर छोड़ दिया और किराए के घर में रहने लगीं। यही वो समय था जब उन्होंने एक्टिंग को सीरियसली लेना शुरू किया।
डीप डिप्रेशन में रहते हुए 19 साल की उम्र में उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर कर मरने की प्लानिंग की, लेकिन ये कोशिश नाकाम रही। इसके बाद 22 साल की उम्र में उन्होंने दोबारा मरने की कोशिश की। 24 साल की उम्र में सीरियस नर्वस ब्रेकडाउन के चलते उन्हें अस्पताल के साइकियाट्रिक वार्ड में भर्ती करवाया गया।
1993 में एंजेलिना को वीडियो कैसेट पर रिलीज हुई फिल्म साइबोर्ग 2 में कास्ट किया गया। आगे उन्हें फिल्म विदाउट एविडेंस (1995) में साइड रोल मिला। उनकी पहली लीड रोल वाली फिल्म हैकर (1995) रही, जिससे उन्हें हॉलीवुड में पहचान मिली। चंद फिल्मों के बाद ही एंजेलिना को मिनी सीरीज जॉर्ज वैलेस (1997) के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला और उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी।
1995 की फिल्म हैकर की शूटिंग के दौरान एंजेलिना का अफेयर को-स्टार जॉनी ली मिलर से हुआ। शूटिंग खत्म होते ही दोनों अलग हो गए, लेकिन 1996 में दोनों ने अचानक शादी कर ली। अपनी ही शादी में एंजेलिना रबर पैंट और टी-शर्ट में पहुंची थीं। उन्होंने अपनी टी-शर्ट पर अपने खून से पति जॉनी ली मिलर का नाम लिखा हुआ था। शादी के एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए, लेकिन उनका तलाक 1999 में हुआ। तलाक के बाद भी दोनों हमेशा दोस्त हैं।
जॉनी ली मिलर से शादी के दौरान ही एंजेलिना जोली का रिश्ता मॉडल और एक्ट्रेस जेनी शिमिजू से रहा। दोनों की मुलाकात 1996 में फॉक्सफायर की शूटिंग के दौरान हुई थी। 1997 में एंजेलिना ने कहा था- अगर मेरी शादी जॉनी से नहीं होती तो मैं जेनी से शादी कर चुकी होती। जब मैंने पहली बार उसे देखा था तब ही मुझे उससे प्यार हो गया था। जेनी के अनुसार जब दोनों रिलेशनशिप में थे, तब भी एंजेलिना के कई और लोगों के साथ रिश्ते थे।
1997 में लेस्बियन मैगजीन गर्लफ्रेंड्स के इंटरव्यू में जब एंजेलिना से पूछा गया कि लड़के और लड़कियों के लिए सेक्स सिंबल होकर आपको कैसा लगता है, तो उन्होंने कहा था, ये बेहतरीन है क्योंकि मुझे लड़कियों और लड़कों दोनों से प्यार है।
2000 में एंजेलिना जोली ने अपने भाई जेम्स हेवन के साथ ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड की थी। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने पर एंजेलिना ने अपने भाई को सरेआम किस किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं इस समय अपने भाई के साथ प्यार में हूं। दोनों की लिप लॉक करती हुई तस्वीर विवादों में आ गई, हालांकि उन्होंने बाद में इस पर सफाई दी थी।
2000 में एंजेलिना ने 2 महीने के रिश्ते के बाद एक्टर बिली बॉब थोर्नटन से शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म पुशिंग टिन के सेट पर हुई थी, लेकिन उस समय बिली एक्ट्रेस लॉरा डर्न से सगाई कर चुके थे। दोनों के रिश्ते का खुलासा तब हुआ जब दोनों सार्वजनिक तौर पर एक जैसा लॉकेट पहने दिखे।
बाद में पता चला कि दोनों एक-दूसरे के खून की बोतल वाला लॉकेट पहनते थे। 2002 में एंजेलिना और बॉब एक बच्चा गोद लेने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही दोनों ने तलाक ले लिया। हालांकि इसी साल एंजेलिना ने सिंगल पेरेंट बनकर 7 महीने के बच्चे मेडॉक्स शिवान को गोद लिया था।
फिल्म लव इज ऑल देयर इज और प्लेइंग गॉड जैसी फिल्मों से वो स्टार बनीं, लेकिन उन्हें वर्ल्डवाइड फेम 2001 की फिल्म लारा क्रॉफ्टः टॉम्ब रेडर से मिला। 2008 में एंजेलिना 20 मिलियन डॉलर (165 करोड़ रुपए) चार्ज करने वाली हॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं। साथ ही वो हर फिल्म का प्रॉफिट भी शेयर करती थीं।
जोली के शरीर को कई ब्यूटी सर्जन परफेक्ट बता चुके हैं। 2007 में एक रिपोर्ट में पाया गया कि जोली का शरीर ब्यूटी स्टैंडर्ड है। 2017 में ईरान की सहर ताबर ने एंजेलिना जोली की तरह दिखने के लिए 50 सर्जरी करवाई और अपना वजन 40 किलो कर लिया। एंजेलिना का लुक कॉपी करने पर सहर को 10 साल की सजा सुनाई गई थी।
एंजेलिना जोली को अपने बेहतरीन 3 दशक के करियर में 2 ऑस्कर और 2 गोल्डन ग्लोब से सम्मानित किया जा चुका है। उनके सोशल वर्क के लिए एकेडमी मोशन पिक्चर ने उन्हें 2014 में जीन हर हॉल्ट ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड ने नवाजा।