शाहरुख के साथ जवान में दिखेंगी असुर 2 एक्ट्रेस रिद्धी:बोलीं- शाहरुख का सेंस ऑफ ह्यूमर सबसे अलग है

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा वेब सीरीज ‘असुर 2’ को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। खास बात ये हैं की इस सीरीज का पार्ट 1 तीन साल पहले रिलीज हुआ था और अभिनेत्री को पूरा यकीन हैं की जिस तरह का रिस्पॉन्स पहले सीजन को मिला था, उससे भी बेहतर रिस्पॉन्स इस बार मिलेगा। बता दें, इस प्रोजेक्ट के अलावा रिद्धि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ में भी नजर आएंगी।

दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, फिल्म से जुड़ा अनुभव साझा करते हुए रिद्धि ने कहा, ‘इस फिल्म के लिए मैंने ऑडिशन दिया था, फिल्म के किसी और किरदार के लिए। मुझे एक साल बाद टीम से कॉल आया की फिल्म के डायरेक्टर आपसे मिलना चाहते हैं। मेरे लिए वो दिन बहुत स्पेशल था क्योंकि उसी दिन मेरे ग्रैंडफादर का बर्थडे था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह दिन को मैं कभी नहीं भूल सकती हूं।’

शाहरुख के साथ काम करने को लेकर, अभिनेत्री आगे कहती हैं, ‘मैंने शाहरुख के साथ शूटिंग करने से पहले और उनके साथ शूटिंग करने के बाद भी एक जिंदगी जी थी। मैं आपको उस दिन के बारे में नहीं बता सकती जिस दिन मैंने उनके साथ शूटिंग की थी और मुझे इसके बारे में कैसा लगा। वो बहुत विनम्र और अविश्वसनीय रूप से विनम्र को-एक्टर हैं। उनके साथ काम करने का माहौल काफी आरामदायक रहा है। इसके अलावा, चूंकि वह दिल्ली से हैं, इसलिए मुझे उनके आसपास और उनसे बात करने में काफी आराम महसूस हुआ। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर एक अलग दिल्ली वाला सेंस ऑफ ह्यूमर है। मैं उनसे बहुत प्यार और सम्मान करती हूं।’

3 साल बाद वेब सीरीज ‘असुर 2’ का स्क्रीन पर लौटने के बारे में रिद्धि कहती हैं, “पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन की कहानी काफी ग्रैंड हैं। इस बार बहुत सारी चीजें होतीनजर आएंगी। 2020 में भी लॉकडाउन के दौरान जब ये शो आया था तब भी हमने किसी के इंटेलिजेंस का मजाक नहीं उड़ाया था। हम ऑडियंस की स्मार्टनेस को बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। जाहिर हैं आप जब शो देख रहे हैं तो आप अपना दिमाग भी चला रहे हैं। इस बार मुझे लगता हैं ऑडियंस को ज्यादा मौका मिलेगा अपनी इंटेलिजेंस को ज्यादा इस्तेमाल करने का। जब मैंने असुर की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे पता था कि हमारे हाथ में कुछ बड़ा है। लेकिन सीजन 1 को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, वह हर तरह से अवास्तविक थी। सीजन 2 हमेशा कार्ड पर था, लेकिन हमें कहानी और शो के प्रशंसकों के साथ न्याय करने के लिए समय चाहिए था। इसीलिए हमें इसे स्क्रीन पर लाने के लिए 3 साल लग गए।”

बता दें, रिद्धि डोगरा ‘जवान’, ‘असुर 2’ के अलावा सलमान खान की ‘टाइगर 3 में भी नजर आएंगी। अभिनेत्री की माने अभिनेताओं को खुद को एक लेबल तक सीमित नहीं रखना चाहिए, भले ही वे किसी भी माध्यम से आते हों या काम करते हों। वे कहती हैं, ‘एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं किसी विशेष माध्यम या प्लेटफार्म से ताल्लुक नहीं रखती। मेरे लिए असली जीत तब होगी जब मैं किसी भी माध्यम में उस क्षमता के अनुसार योगदान कर सकूं जिसकी उसे जरूरत है। जबकि, टीवी या ओटीटी एक्टर कहलाने में कुछ भी गलत नहीं है, मेरा मानना है कि यह हमारी क्षमता को बहुत सीमित करता है। मैं बस अपना बेस्ट काम करना चाहती हूं और चाहती हूं की मेरी पहचान मेरा काम हो चाहे वो किसी भी प्लेटफार्म पर हो।’