शाहजहांपुर:श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न

शाहजहाँपुर/दिनांक 29.05.2023/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजनाओं के पूर्ण होने के उपरान्त कार्यों की गुणवत्ता जांच के बाद ही हस्तांतरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। विकासखंड तिलहर के अंतर्गत लखनऊ-दिल्ली-मुरादाबाद रेल मार्ग पर निगोही तिलहर के मध्य रेलवे रेल-उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य को जल्द शुरू किए जाने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज कलान में स्वच्छ पाइप पेयजल, बालक/बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष प्रयोगशाला एवं मल्टीपरपज हॉल जैसी विकास परियोजना बाधित होने पर कार्यदाई संस्था के विरुद्ध प्रमुख सचिव महोदय माध्यमिक शिक्षा परिषद को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। महत्वपूर्ण बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा अनुपस्थित होने पर जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। सराय कईयां चुंगी चैकी,पुलिस चैकी, बहुउद्देशीय सामूहिक केंद्र के निर्माण की धीमी गति को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुये निर्देशित किया कि कार्य की गति में तेजी लाई जाए। कार्यदाई संस्था सी०एण्ड डी०एस० उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा तहसील तिलहर के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य में बाधा की जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तिलहर एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नगर निगम भवन के निर्माण कार्य की धिमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कार्य को समय बद्धता के साथ पूर्ण करने हेतु कड़े निर्देश देते हुये कहा कि कार्य में विलम्ब होने पर सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। ग्राम कहमरिया में नवनिर्मित आईटीआई में आदेशानुसार प्रशिक्षण शुरू न किये जाने तथा बिल्डिंग को अप्रयोज्य छोड़ देने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुये कक्षाओं को संचालित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जल निगम नगरीय द्वारा किये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में गति लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। कटरा, खुदागंज स्थित कस्तुरवा गांधी वालिका विद्यालय की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने पर कमियों में सुधार के निर्देश यूपीसी एल डी एस के अधिकारियों को दिए। मल्टीपरपज कार पार्किंग व एसएमटीपी की गुणवत्ता की जांच भी कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज की जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। ददरौल विकास खंड के घूरखेड़ा में निर्माणाधीन वृहद गो संरक्षण केंद्र के कार्यों को 30 जून तक पूर्ण किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री पवन कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Dr.Amit kumar ब्यूरो चीफ दस्तक न्यूज अल्लाहगांज शाहजहांपुर