लखनऊ में गुरुवार को ‘समर्थ 2023’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गिरिराज सिंह ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा- भारत हिंदू राष्ट्र है और रहेगा। चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली पार्टियां काम कर रही हैं। वे वोट की खातिर देश को बांटना चाहती हैं। लेकिन सरकार ऐसा नहीं होने देगी। हमें मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जो इस्लामिक स्टेट लाना चाहते हैं जो ghazwa-e-hind लाना चाहते हैं। वह बर्दाश्त नहीं है।
उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर को लेकर मचे बवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा, “धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का फैसला सही है। CM योगी आदित्यनाथ ने समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से ये फैसला लिया है। ऐसे में इसका विरोध करने की कोई वजह नहीं है। धर्म के नाम पर राजनीति बंद होनी चाहिए।”
कर्नाटक में आरएसएस को बैन करने पर कहा, “कांग्रेस पार्टी वहां पर जिसे चाहें उसे बैन कर दें। हमें उससे फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि वहां जीतने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं।राम मंदिर बनने पर विपक्ष वहां जाएगा कि नहीं इस पर कहा कि राम मंदिर का जिंदगी भर इन लोगों ने विरोध किया। ये लोग ज्यादा इफ्तार पार्टी में विश्वास करते हैं, राम मंदिर में इनका विश्वास नहीं है।
बता दें कि नई संसद के उद्घाटन को लेकर विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। इस पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, विपक्ष का हर नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना पाले बैठा है। वे हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री का विरोध करते हैं। विपक्षी दल के नेता नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री के हाथों नई संसद का उद्घाटन हो। इसलिए विरोध कर रहे हैं। उनका प्रयास सिर्फ मोदी विरोध के नाम पर एकजुटता दिखाना है।
प्रदेश के 5000 ग्राम पंचायतों में महिलाओं के बीच डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल कॉन्क्लेव ‘समर्थ’ एप को लॉन्च किया गया है। दरअसल, बैंक संबंधी कामकाज के लिए गांव वालों को ज्यादा परेशानी होती है। इससे छुटकारा के लिए बीसी सखी उनकी मदद करेंगी। सरकारी पेंशन हो या अन्य कोई काम, गांव में ही आसानी से कर सकेंगी।
ग्रामीण महिलाओं को बैंकिंग सुविधाओं में आसानी हो सके इसलिए सरकार ने हर गांव में बिजनेस कॉरस्पॉडेंट सखी कार्यक्रम शुरू किया है। बीसी सखी महिलाओं को कंप्यूटर बैंकिंग से जुड़े अन्य सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग दी गई है। इसके साथ ही फोन में ATM, UPI पेमेंट, फोन पर गूगल आदि चलाने को लेकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम में सीएम योगी, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास साध्वी निरंजन ज्योति, राज्य मंत्री लक्ष्मी गौतम शामिल हुए।