जयमाल आदि के बाद कुछ बाराती लेकर बोलेरो करीब एक बजे रात को वहां से गोधनी के लिए निकले तभी बदौसा थाना के तुर्रा के पास अचानक मवेशी के आ जाने और उसे बचाने के चक्कर में बोलेरो चालक राजीव उर्फ राजू नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई। जिसमें बोलेरो चालक राजीव उर्फ राजू तिवारी (48) पुत्र रामआसरे तिवारी समेत देवराज द्विवेदी (65) पुत्र सियाराम द्विवेदी, लक्ष्मी द्विवेदी (70) पुत्र मइयादीन, कैलाशी (54) पुत्र रामपाल तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मोहित (22) पुत्र रामदत्त द्विवेदी, शिवशंकर (30) माता प्रसाद तिवारी, देवी प्रसाद 36 पुत्र रामखेलावन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया जहां से शिवशंकर और देवी प्रसाद को कानपुर रिफर किया गया है।
रिपोर्ट राजकुमार दस्तक 24 news बांदा