इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लिया। मैच में रोहित शर्मा को 2 जीवनदान मिले, नीतीश रेड्डी ने फ्लाइंग कैच पकड़ा।
प्लेयर ऑफ द मैच कैमरून ग्रीन का शतक पूरा कराने के लिए सूर्यकुमार यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक चेंज की। हैरी ब्रूक ने गोल्डन डक बनाया और आकाश मधवाल ने 2 गेंदों पर 2 बोल्ड किए।
मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। 19वें ओवर में मधवाल ने हैदराबाद के 2 बैटर्स को लगातार गेंदों पर बोल्ड भी किया। ओवर की पांचवीं बॉल मधवाल ने गुड लेंथ पर फेंकी, सीजन में हैदराबाद के टॉप रन स्कोरर हेनरिक क्लासेन इस पर बोल्ड हो गए।
मधवाल ने ओवर की आखिरी गेंद पर यॉर्कर फेंकी। बॉल हैरी ब्रूक के पैरों के बीच से निकली, जिस पर बैटर बोल्ड हो गए। मुंबई से पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट आकाश मधवाल ने ही लिए।
हैदराबाद की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद मधवाल के दो विकेट ने डेथ ओवर्स में हैदराबाद का मॉमेंटम बिगाड़ दिया। टीम 220+ का स्कोर छू नहीं सकी और वानखेड़े स्टेडियम की बैटिंग पिच पर 200 रन ही बना सकी।
सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी 13.25 करोड़ रुपए के हैरी ब्रूक पहली ही बॉल पर आउट हो गए। मुंबई के प्लेयर आकाश मधवाल ने उन्हें। 19वें ओवर में हेनरिक क्लासेन के विकेट के बाद ब्रूक बल्लेबाजी करने आए थे। बैटिंग पर आते ही मधवाल ने ब्रूक को पहली गेंद यॉर्कर फेंकी। ब्रूक यॉर्कर के सामने चारों खाने चित्त हो गए और बॉल सीधे उनके स्टंप्स में जा लगी।
हैरी ब्रूक के आउट होने के बाद 19वें ओवर में महज 6 रन ही आए। ब्रूक पूरे टूर्नामेंट में फेल रहे, उन्होंने एक शतक जरूर लगाया, लेकिन बाकी मैचों में वह कुछ खास नहीं कर सके।
दूसरी पारी में हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। पारी में तीसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार कर रहे थे। ओवर की पांचवीं बॉल पर बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन ने पुल शॉट खेला। मिड-ऑन पर खड़े हैरी ब्रूक ने फुर्ती से दौड़ते हुए मिड-विकेट की ओर डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया।
इम्पैक्ट – ईशान किशन के विकेट से हैदराबाद को मैच में पकड़ बनाने में मदद मिली। इस विकेट के बाद पावरप्ले के तीसरे ओवर में ही रन आए।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सीजन का 2000वां चौका लगाया। हैदराबाद के मयंक डागर चौथा ओवर फेंक रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित ने जगह बनाते हुए ऑफ साइड पर चौका लगाया।
मैच के पांचवें और 12वें ओवर में रोहित शर्मा को 2 जीवनदान मिले। पहला जीवनदान नीतीश रेड्डी के ओवर में मिला। रेड्डी पांचवा ओवर फेंक रहे थे। ओवर की पांचवीं बॉल पर रोहित शर्मा ने मिडविकेट पर शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे सनवीर सिंह बैलेंस नहीं बना पाए और उन्होंने रोहित का कैच छोड़ दिया।
दूसरा चांस 12वें ओवर में मिला। कार्तिक त्यागी के ओवर में पांचवीं बॉल पर शर्मा ने एक्स्ट्रा कवर की और शॉट खेला। बॉल सीधे सनवीर सिंह की तरफ आई, लेकिन वह बॉल को ठीक से जज नहीं कर पाए और शरीर के पास होने के बावजूद वे कैच नहीं पकड़ सके। जीवनदान मिलने के बाद रोहित शर्मा ने फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने कैमरून ग्रीन के साथ 128 रन की पार्टनरशिप भी की और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
मैच के दौरान हैदराबाद के खिलाड़ी विव्रांत शर्मा चोटिल हो गए। विव्रांत नौवें ओवर में गेंदबाजी करने आए। ओवर के बाद विव्रांत असहज दिखे और फिर मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई। पहली पारी में विव्रांत शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ 140 रन की पार्टनरशिप की थी।
विव्रांत बैटिंग के साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। लेकिन एक ओवर फेंकने के बाद ही वह मैच से बाहर चले गए और दोबारा गेंदबाजी नहीं कर सके।
मुंबई की पारी के 14वें ओवर में नीतीश रेड्डी ने शानदार फ्लाइंग कैच लिया। मयंक डागर गेंदबाजी कर रहे थे। रोहित शर्मा ने डागर की बॉल पर कवर के ऊपर से शॉट खेला। लेकिन बॉल बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे नीतीश रेड्डी की ओर आ गई। रेड्डी ने हवा में जंप कर डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़ लिया। नीतीश रेड्डी के कैच ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा। इससे रोहित और ग्रीन के बीच शतकीय साझेदारी टूटी और हैदराबाद को मैच में वापस आने का मौका मिला।
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। ग्रीन के शतक के लिए सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवरों में सिंगल लिया। 18वें ओवर की पहली बॉल पर सूर्यकुमार स्ट्राइक पर थे। इस समय टीम को 8 रन की जरूरत थी और ग्रीन को शतक के लिए 6 रन चाहिए थे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने उनके शतक के लिए एक रन लिया, दूसरी बॉल पर ग्रीन ने चौका लगा दिया और तीसरी बॉल पर सिंगल ले लिया।
मुंबई को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, सूर्या ने इस बार भी विनिंग शॉट लगाने के बजाय सिंगल ले लिया। पांचवीं गेंद ग्रीन मिस कर गए, लेकिन विकेटकीपर भी बॉल को कलेक्ट नहीं कर सके। यहां सूर्या ने ग्रीन को ओवरथ्रो पर रन लेने से मना कर दिया। 18वें ओवर की लास्ट बॉल को ग्रीन ने डीप मिड-विकेट की ओर धकेला और शतक बनाने के साथ टीम को 8 विकेट से जीत भी दिला दी। 18वें ओवर में ग्रीन के शतक के दौरान मुंबई के मेंटर सचिन तेंदुलकर भी एक्साइटेड नजर आए।
कैमरून ग्रीन ने IPL में अपना पहला शतक लगाया। उन्हें मुंबई ने ऑक्शन में 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा था, ग्रीन ने शतक लगाकर सभी को अपनी कीमत समझाई।