बांदा: प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता राजाराम मथुरिया एवं सहायक अभियंता अजय कुमार की मिलीभगत से बांदा हमीरपुर मार्ग से मरौली तक संपर्क मार्ग में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार कर लगभग 1300 मीटर लम्बाई में उक्त सड़क मार्ग में बिना कोई कार्य कराए हुए शासकीय धन का बंदरबांट किया गया है।

सुशील त्रिवेदी ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग में किए गए भ्रष्टाचार के संबंध में मेरे द्वारा दिनांक 15 अप्रैल 2023 व 27 अप्रैल 2023 को साक्ष्य के साथ शिकायत की गई थी जिस पर अधिकारी द्वारा दिनांक 28 अप्रैल 2023 को उपजिलाधिकारी सदर बांदा को जांच अधिकारी नामित किया गया था लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं की गई इसके पूर्व में भी दिए गए शिकायत पत्रों एवं आयुक्त महोदय के निर्देश पर गठित जाँच कमेटी द्वारा की गई जाँच आख्या में दोषी अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है। अधिशाषी अभियंता राजाराम मथुरिया लगभग 3 माह बाद सेवानिवृत हो रहें है और अपने धन बल व रसूक के चलते शासन को गलत / भ्रामक सूचनाएं देकर भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है।.

जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बाँदा संबंधित निम्न मांगे हैं जनहित में निम्नलिखित मांगो पर गंभीरतापूर्वक विचार कर अविलंब कार्रवाई की जाए अन्यथा जनहित में भ्रष्टाचार के खिलाफ दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने तक आंदोलन किया जाएगा। मांगे :-

  1. मरौली संपर्क मार्ग के सड़क निर्माण कार्य में व्याप्त भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिशासी अभियंता श्री राजाराम मथुरिया व सहायक अभियंता श्री अजय कुमार पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया जाएं एवं बंदरबांट किए गए शासकीय धन की रिकवरी कराई जाए। 2. आयुक्त महोदय के आदेश पत्र संख्या 168 / वेय सहा. दिनांक 23 अगस्त 2022 के अनुपालन में की गई जांच आख्या में दोषी अधिकारियों पर अभिलंब कार्रवाई की जाए। 3- बांदा बबेरू रोड में शासन से संपूर्ण धन वर्ष 2021 में प्राप्त होने के बाद भी कार्य अधूरा है उक्त सड़क मार्ग का कार्य अविलंब शुरू करा कर पूर्ण कराया जाए

4- कम लागत के टेंडर लगाकर वेरिएशन एवं स्ट्रा आईटम बनाकर किए गए फर्जी भुगतानों की रिकवरी कराई जाएं।

5- बांदा बहराइच मार्ग के वर्ष 2011 में स्वीकृत डिवाइडर के नाम पर किए गए बंदरबांट धन की रिकवरी कराई जाए।

बाइट – सुशील त्रिवेदी समाजसेवी पूर्व छात्र नेता

संवाददाता ; राजकुमार दस्तक 24 न्यूज़ बांदा