बदायूँ : बच्चों की उपस्थिति कम होने पर डीएम नाराज़

बदायूँ :
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन नगर क्षेत्र तथा आदर्श संविलियन विद्यालय डाइट नगर क्षेत्र का निपुण ऐप अंतर्गत निरीक्षण किया।
डीएम ने विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों से गिनती, पहाड़े एवं वृक्षों तथा महापुरुषों से संबंधित सवाल पूछे।
यहां बच्चों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बच्चों से कहा कि मेहनत से मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे वह ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर भविष्य उज्जवल बना सकें।
डीएम ने निर्देश दिए कि नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण होता रहे।
उन्होंने विभिन्न पंजिकाओं व निपुण कार्य योजना का भी अवलोकन किया डीएम ने रसोई घर, हैंड वाश तथा शौचालय का भी निरीक्षण किया।
डायट स्थित विद्यालय में शौचालय गंदा मिलने पर डीएम ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए कहीं भी गंदगी ना रहने पाए।

द दस्तक24 न्यूज़

रिपोर्ट
सचिन बाबू
बिसौली बदायूं