प्रयागराज-उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रयागराज

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना प्रदेश में लागू की गयी है, जिसके अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में मूॅज क्राफ्ट उत्पाद एवं खाद्य प्रसंस्करण का चयन किया गया है। मूॅज क्राफ्ट विधा एवं खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े हुये समस्त हस्तशिल्पियों को सूचित किया जाता है कि योजनान्तर्गत रू0 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों हेतु कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम रू0 6.25 लाख जो भी कम हो मार्जिन मनी के रूप में देय होगी। रू0 25.00 लाख से अधिक एवं रू0 50.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयो हेतु धनराशि रू0 6.25 लाख अथवा परियोजना लागत का 20 प्रतिशत जो भी अधिक हो मार्जिन मनी के रूप में देय होगी। रू0 50.00 लाख से अधिक एवं रू0 150.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की इकाइयों हेतु धनराशि रू0 10.00 लाख अथवा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत जो भी अधिक हो, मार्जिन मनी के रूप में देय होगी। ऐसे आवेदक जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष हों एवं शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नही है तथा आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक/वित्तीय संस्था/ सरकारी संस्थान का डिफाल्टर न हो एवं राज्य सरकार /भारत सरकार की किसी भी योजना में वित्तीय अनुदान प्राप्त न किया हो। आॅनलाइनपोर्टल http://diupmsme.upsdc.gov.in पर भरे गये आवेदन पत्र ही मान्य होंगे।
आवेदक को आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ, स्कैन हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र (हाई स्कूल), निवास प्रमाणपत्र (बिजली बिल/ राशन कार्ड/ किरायानामा), नोटरी हलफनामा तथा परियोजना रिपोर्ट आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, 5 नया कटरा, प्रयागराज में सम्पर्क कर सकते हैं।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858