लखनऊ में मेयर के पद पर पिछले 27 साल से बीजेपी का विजयी रथ जारी है। इस बार भी सुषमा खरकवाल 2 लाख 4 हजार वोट से जीत हासिल की। लखनऊ के इतिहास में पहली बार लगातार दो बार महिला प्रत्याशी मेयर की कुर्सी संभालेगी। ऐसे में दैनिक भास्कर की टीम ने सुषमा खरकवाल से शहर की प्राथमिकताओं को लेकर भी बातचीत की। मेयर ने जलभराव से लेकर सफाई, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी से लेकर आम कर्ताकर्ता को मेयर बनाने तक के तमाम मुद्दों पर सुषमा ने खुलकर जवाब दिया।
अभी बारिश का मौसम आने वाला है। ऐसे में शहर के जलभराव की समस्या न आए। इसके लिए सबसे पहले काम किया जाएगा। जल भराव से निपटना पहला काम है। इसके अलावा वोटर लिस्ट में काफी गड़बड़ी रही है। इसको लेकर हम जल्द ही जल्द ही शहर में जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके अलावा क्लीन लखनऊ पर ध्यान रहेगा।
बीजेपी में ही ऐसा संभव है। पार्टी अपने फैसले से हमेशा सबको चौंकाते रही है। लखनऊ की जनता ने सीएम के काम के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के एक – एक कार्यकर्ता पर भरोसा कर जीत दिलाई है।
30 साल से बीजेपी से जुड़ी सुषमा मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय से पार्टी से जुड़ी सुषमा उस दौर में भी दो छोटे बच्चे होने के बाद भी रैलियों में स्कूटर से आती थी बल्कि सबसे ज्यादा सक्रिय रहती थी। उनके पति सेना से रिटायर हुए है।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान भाजपा अवध क्षेत्र की संयोजक भी रह चुकी हैं।