तसला चोरी के शक में एक कर्मचारी सुनील को बुरी तरह पीटा, पढ़िए रिपोर्ट

लखनऊ के कैंट इलाके में बिरयानी दुकानदार बादशाह खान ने लोहे का तसला चोरी के शक में एक कर्मचारी सुनील (32) में बुरी तरह से पीटा। उसके बाद चोरी कबूल कराने के लिए माचिस की तीली जलाकर उसके लोवर में आग लगा दी। जब तक पीड़ित लोवर उतार कर भागता तब तक उसके पैर बुरी तरह झुलस चुके थे। पुलिस पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको पकड़ कर पूछताछ कर रही है।
निलमथा निवासी पीड़ित की मां सावित्री देवी ने बताया कि दुकानदार बादशाह खान गुरुवार सुबह घर के बाहर सो रहे बेटे सुनील को उठाया। सुनील के उठते ही तसला चोरी का आरोप लगाते हुए पीटते हुए अपनी बिरयानी दुकान ले गया। जहां चोरी कबूल कराने के लिए पेट्रोल डालकर उसके कपड़ों में आग लगा दी। सुनील ने अपनी लोअर उतार कर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन उसकी कमर के नीचे का हिस्सा झुलसा। पीड़ित की चीखें सुनकर आस पास के लोग जुट गए। इससे मेरे बेटे की जान बच गई
उसको गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। बहन प्रीति ने बताया कि बादशाह खान कह रहा था कि बुधवार को उसने उसको तसला चोरी करते देखा था। सुनील की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र होते उससे पहले बादशाह ने उसको जला दिया। ACP कैंट अनूप कुमार ने बताया कि बादशाह खान को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।