प्रयागराज 11 मई 2023। वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग मुक्त बनाने और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को और गति देने लिए नियमित प्रयास किया जा रहा हैं। इसी क्रम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 15 मई से 21 कार्य दिवसों तक विशेष अभियान चलाकर क्षय रोगी खोजे जाएंगे। इसके लिए सभी सीएचओ को मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी ने दी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, उपचार, निक्षय पोषण योजना के तहत राशि का सीधे बैंक में ट्रांसफर, काउंसलिंग एवं सामाजिक सहयोग देने में खास भूमिका अपेक्षित है। जनपद में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ की नियुक्ति की गई है। इस अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भूमिका अहम है।
उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से दूर वाले इलाकों और बीते दो वर्षों में टीबी रोगी या कोविड रोगी वाले चिन्हित स्थलों पर यह अभियान चलेगा। हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर हर सप्ताह तीन-तीन शिविर लगाए जाएंगे। शिविर से पहले आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी लिस्टिंग करेंगी शिविर वाले दिन उन्हें शिविर तक लाएगी । इसके बाद सीएचओ उनकी जांच करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर समस्त सैम्पल को नजदीकी जांच केंद्र पर भेजेंगे। जांच पॉजिटिव आने पर तत्काल नोटिफिकेशन कर तुरंत मरीजों का उपचार शुरू कर दिया जाएगा।
जिला कार्यक्रम समन्वयक क्षय रोग के एसके सैमसन ने प्रशिक्षक के तौर पर मौजूद 49 सीएचओ को कार्यक्रम के उद्देश्य कार्यप्रणाली और दायित्यों के बारे में विस्तार से बताया गया | उन्होंने टीपीटी (टीबी प्रिवेन्टिव ट्रीटमेंट ) कार्यक्रम के बारे में बताया उन्होंने बताया कि इस ट्रीटमेंट से लक्षण युक्त व्यक्ति के संकमित होने से पहले की दवा हैं जोकि टीबी संक्रमण को होने से बचाएगी साथ ही ये दवा टीबी मरीज के साथ रहने वाले अत्यंत निकट सम्पर्की व्यक्तियों को भी दी जाएगी उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत पांच साल तक के बच्चो को प्रिवेशन की दवा पहले ही दी जा रही हैं अब ये बड़ो को भी खिलाई जाएगी | उन्होंने कहा कि मरीज के साथ रहने वालों को भी मास्क व स्वच्छता का ध्यान न रख पाने के कारण टीबी संक्रमित हो सकते हैं ।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858