बदायूं : वो युवाओं को तमंचा थमाते थे हमने दिए टेबलेट, सीएम योगी।
बदायूं:शहर के इस्लामियां इंटर कालेज के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में युवाओं के हाथ में तमंचे थमाए जाते थे।
जबकि डबल इंजन वाली भाजपा सरकार में उन्हें टेबलेट दिए गए।
ताकि डिजिटल इंडिया की थीम पर वो अपराधी नहीं बल्कि आत्मनिर्भर बन सकें।
कहा कि पहले यहां के नेता गोकशी कराते थे लेकिन भाजपा शासन में गौसेवकों को प्रोत्साहित किया जाता है और गोवंश की रक्षा की जाती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि केवल भाजपा सरकार में ही विकास संभव है।
स्मार्ट सड़कें और चमचमाती स्ट्रीट लाइटों की रोशनी समेत शुद्ध पेयजल व बेहतर सफाई व्यवस्था आने वाले दिनों में समाज के हर तबके को मिलेंगी।
क्योंकि भाजपा जाति या क्षेत्र के आधार पर नहीं बल्कि सबका साथ-सबका विकास की राजनीति करती है।
और यह तभी संभव है जब नगरीय निकाय चुनाव में आप वोट करेंगे।
साथ ही साथ कहा कि केवल अध्यक्ष के जिताने से जीत पक्की नहीं होगी।
इसके लिए सभासदों को भी जिताना है तभी भाजपा अपनी अध्यक्ष पद की जीत पक्की मानेगी।
_द दस्तक24 न्यूज़_
_*रिपोर्ट*_
_*सचिन बाबू*_
_*बिसौली बदायूं*_