आज बेंगलुरु में राहुल गांधी करेंगे रोड शो, पढ़िए रिपोर्ट

राहुल गांधी रविवार को बेंगलुरु में रोड शो करेंगे। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। इससे पहले शनिवार को सोनिया, राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हुबली में संयुक्त रैली की थी।
कांग्रेस ने इस बार के कर्नाटक चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अब तक 43 रैलियां, 13 रोड शो, महिलाओं और युवाओं के साथ छह संवाद और साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ पांच बैठकें कर चुके हैं।
राहुल-प्रियंका के रोड शो को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। लोगों से शाम 6 से 10 बजे तक रसेल मार्केट स्क्वायर, शिवाजी नगर और पेरियार सर्किल में ना जाने के लिए कहा गया है। शाम 5 से 7 बजे तक एयरपोर्ट रोड, सुरजनदास रोड, महादेवपुरा मेन रोड, मराठाहल्ली मेन रोड और वार्तुर कोडी पर नहीं जाने के लिए कहा गया है। 7 से 9 बजे के बीच बोम्मनहल्ली रोड, बेगुर रोड और होसुर रोड पर जाने से बचने के लिए कहा गया है।
शनिवार को हुबली में जनसभा को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा था कि BJP डकैती डालकर सत्ता हथियाने वाली पार्टी है, इन्हें लोकतंत्र की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि BJP के नेता धमकी देते हैं कि अगर वो नहीं जीते तो कर्नाटक के लोगों को PM मोदी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा और दंगे होंगे। मैं BJP को बताना चाहती हूं कि कर्नाटक के लोग किसी के आशीर्वाद पर नहीं, अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अब इस राज्‍य के दिन बदलने वाले हैं।
राहुल ने हुबली के अलावा बेलगावी में भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस पर आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हैं। लेकिन उनसे बेहतर मैं आतंकवाद को समझता हूं। मेरे परिवार के लोगों को आतंकवादियों ने मारा, मेरी दादी को मारा मेरे पिता को मारा। आतंकवाद क्या होता है और यह क्या करता है, पीएम से बेहतर मैं समझता हूं।
शनिवार को कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया है कि भाजपा नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रही है। सुरजेवाला ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक ऑडियो क्लिप सुनाई। उन्होंने दावा किया कि इसमें सुनी गई आवाज कर्नाटक की चित्तपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ की है