प्रयाग बॉर्डर पर शाइस्ता की तलाश में पुलिस अलर्ट, 72 दिन में 4 राज्यों में छापेमारी

उमेश पाल के मर्डर में शामिल शाइस्ता समेत 4 अरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। गुड्डू की लोकेशन 8 राज्यों में जरूर मिली, लेकिन उस तक STF पहुंच नहीं पाई। हत्याकांड के 72 दिन बाद भी ये आरोपी कैसे STF को चकमा दे रहे हैं? गुड्डू और शाइस्ता को दबोचने के लिए पुलिस का अगला प्लान क्या है?
हमने उमेश हत्याकांड में फरार शाइस्ता समेत 4 आरोपियों और गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर पर ADG/STF अमिताभ यश से बातचीत की। एनकाउंटर पर दुजाना के बड़े भाई ओम प्रकाश के सवाल को बेतुका बताते हुए STF प्रमुख ने कहा कि गैंगस्टर खुद वकील के जरिए जमानत पर जेल से बाहर आया था। हम किसी का कान पकड़कर उसे जेल से बाहर नहीं ला सकते।
उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर अतीक, उसका भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता, बेटे असद, शूटर अरमान, गुलाम मोहम्मद, गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और उस्मान पर केस दर्ज किया गया। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी (अतीक, अशरफ, अरबाज, असद,गुलाम मोहम्मद और उस्मान) मारे जा चुके हैं। जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान फरार हैं।