उन्होंने मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनों के जमा करने के लिए बनाए गए रिसीविंग काउन्टर व जमा करने के पश्चात स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रखने की व्यवस्था व रिसीविंग काउन्टर के पास साफ-सफाई,निर्बाध विद्युत आपूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था ,निर्वाचन कर्मचारियों के बैठने के लिए कार्पेट की व्यवस्था, लगाए गए साईनेज, बैंरिकेटिंग आदि का निरीक्षण किया व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक आरoओ0 रिसीविंग काउन्टर पर जाकर ईवीएम मशीन को रिसीव करने वाले लोगों को पीठासीन अधिकारी की डायरी व मतपत्र लेखा की जांच के उपरांत ही स्ट्रॉन्ग रूम में अंकित वार्ड संख्या के अनुसार ही रखने के लिए निर्देशित किया है I जिलाधिकारी ने ईवीएम मशीन , सांविधिक व आसांविधिक लिफाफा को किस प्रकार जमा करना हैं की सूचना साउंड सिस्टम से प्रसारित करते रहने के लिए कहा है जिससे कि किसी प्रकार की असुविधा ना हो I