डॉ. कमलेश्वर सिंह, प्रोफेसर, प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग, केजीएमयू को आईडीए, लखनऊ शाखा द्वारा 3 मई 2023 को चरण प्लाजा, हजरतगंज में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया I
उन्होंने प्रो. (डॉ.) अनिल चंद्रा, डेंटल फैकल्टी, केजीएमयू की स्मृति में इम्प्लांट लोडिंग प्रोटोकॉल पर व्याख्यान दिया।
डॉ. कमलेश्वर ने विभिन्न मरीजों में डेंटल इम्प्लांट लोडिंग की पद्धतियों को प्रस्तुत किया। नवीनतम प्रगति के साथ दंत प्रत्यारोपण को पारंपरिक तकनीक की तुलना में तुरंत बहाल किया जा सकता है, जिसमें लगभग 3 से 6 महीने का समय लगता है।
इम्प्लांट लोडिंग की नवीनतम तकनीक समय बचाने वाली है और यह पारंपरिक तकनीक में किए गए कुछ सर्जिकल चरणों को खत्म कर देती है। यह रोगी की सुंदरता, वाणी और अन्य कार्यों को तुरंत बहाल करता है।
डॉ विजय ने एंडोडोंटिक्स में माइक्रोस्कोप के महत्व के बारे में बताया।
सीडीई कार्यक्रम का आयोजन आईडीए शाखा लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. राम अवतार व सचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने किया I
कार्यक्रम में डॉ अरविंदर सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ रमेश और आईडीए के सदस्यों ने भाग लियाI