आपको बता दें पूरा मामला बांदा मुख्यालय से सटे पूरा बांदा जनपद के बड़ोखर खुर्द ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग का है जहां पर ग्रामीण गंदगी में रहने को जीवन जीने को मजबूर है।
ग्रामीणों की लगातार मिल रही सूचनाओ की सत्यता जानने के लिए कुछ मीडिया कर्मियों ने मवई ग्राम पंचायत की जमीनी हकीकत गांव में फैली गंदगी के बारे में कुछ लोगो से भी बात की गई । मवई के ग्राम वासियों द्वारा लगाए गए आरोपों पर ,प्रधान जी ने कहा हमारे पास और भी कुछ काम है और हम अगर इतना ही देखने लगे तो बाकी के हमारे काम कौन देखेगा प्रधान राजकरन वर्मा व सचिव कोमल सिंह बड़ोखर खुर्द ब्लॉक ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग की हालत दयनीय गंभीर गदंगी में रहने के लिए मजबूर हो रहे है वही जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो उसने बताया की ये वीडियो एक साल पुराना है और यहां के गांव के लोग झूठ बोल रहे है और इस बारे में ज्यादा जानकारी लेनी तो सचिव से बात करिए वही जब सचिव कोमल को फोन किया गया तो उन्हीं व्यस्त बोल कर फोन काट दिया है ,अब देखने वाली बात ये है की जिस प्रकार ग्रामीणों की समस्या है उन पर आखिर कार कौन ध्यान देगा जिले के अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान को नहीं दे रहे ध्यान माननीय का नारा है सुंदर भारत स्वच्छ भारत का यही सचिव प्रधान खंड विकास अधिकारी कभी नहीं ग्राम पंचायतों में सर्वे कि लिए नहीं जाते।
रिपोर्ट राजकुमार दस्तक 24 न्यूज़ बादा