गाजीपुर: माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए। घोषित नतीजों के अनुसार इंटर के 71.04 प्रतिशत छात्रों को कामयाबी मिली। जिले के तीन परीक्षार्थियों पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज की ज्योति यादव ने 96.60 फीसदी अंकों के साथ जिला टाप के साथ-साथ प्रदेश में पांचवां रैंक हासिल कर जिला का नाम रोशन किया, ज्योति यादव के पिता गुजरात में प्राइवेट जॉब करते हैं ।
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ओडराई गांव की रहने वाली ज्योति यादव के पिता नंद लाल यादव गुजरात में प्राइवेट जॉब करते हैं। माता रूबी यादव घरेलू महिला हैं, जबकि ज्योति का छोटा भाई अमन हाई स्कूल का छात्र है और सबसे छोटी बहन जया आठवीं की छात्रा है। ज्योति यादव वाराणसी में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही हैं। मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज की श्वेता तिवारी और स्वामी आत्मानंद इंटर काॅलेज के दानिश अंसारी ने 95.80 फीसदी के साथ प्रदेश की मेरिट में नौंवा स्थान बनाया है। इंटरमडिएट की बोर्ड परीक्षा में आर सरोज इंटर काॅलेज के स्वप्निल प्रजापति ने 95.40, एसकेबीएम इंटर कालेज के विशाल पांडेय 95, सावित्री बालिका इंटर काॅलेज की पूजा गुप्ता 95, पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज की खुशबू चौहान 94.80, एसएमएन इंटर काॅलेज के अभय यादव 94.60, लूर्द्स कांवेंट बालिका इंटर काॅलेज की सिमरन मोदनवाल 94.40, पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर काॅलेज की मनीषा पाल ने 94.40, श्री आरएनएस इंटर काॅलेज की आकांक्षा बिंद 94.20, इसी विद्यालय की नितिका यादव 94.20, अष्ट शहीद इंटर काॅलेज के चेतन आनंद 94, एसडीआईसी के सौहार्द राज हिमांशु 93.60, इंटर कालेज सुभाखरपुर की अर्पिता यादव 92.2, लूर्द्स कांवेंट बालिका इंटर काॅलेज की प्रज्ञा वर्मा 91.60, इसी विद्यालय की अपर्णा सिंह 90, रामजीत इंटर कॉलेज की सोनाली यादव 90.4, शिव इंटर काॅलेज की शाखी यादव 90.8, मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज के अंतिम यादव 90.2, अंजलि विश्वकर्मा ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।