देश में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं महंगाई आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ रहा है और ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान रही है। लेकिन आपको अब राहत मिलने वाली है दरअसल घरेलू गैस पर फिर से सब्सिडी लागू किया जाएगा जिसके बाद से 1100 ₹ में अभी गैस सिलेंडर मिल रही है। उसकी कीमत मात्र ₹500 हो जाएगी आपको पता होगा कि जब कोरोनावायरस के दौरान सरकार ने गैस पर दिए जाने वाले सब्सिडी हटा दी थी।
इसे फिर से शुरू करने की योजना सरकार बना रही है और सूत्रों की मानें तो अगले माह से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आने लगेंगे और सब्सिडी शुरू होते ही देश के लाखों लाख लोग राहत मिलेगी आपको यह जानकारी बता दे कि सब्सिडी की राशि ₹303 है। अभी सरकार के द्वारा एलपीजी सिलेंडर पर ₹300 सब्सिडरी दिया जा रहा है लेकिन कई लोगों को कई महीनों से सब्सिडी ना मिलने के कारण उनको पूरा पैसा जोड़कर देने की बात कही जा रही है कई लोगों को लगभग 1 साल से एलपीजी सिलेंडर का सब्सिडी नहीं मिला है उन लोगों को पैसा ज्यादा दिया जाएगा तो एलपीजी सिलेंडर लगभग मात्र 500 से ₹600 में मिल जाएंगे । वर्तमान में देश के कई राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रसोई गैस पर मिलने वाला सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वहीं अब देश के अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है। इस पर अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है। सरकार यदि मंजूरी दे देती है तो तो गैस डीलर 403 तो कभी 500 रूपये के सब्सिडी देगी। इसके बाद 900 रूपये में गैस लेने के बाद आपके खाते में वापस सब्सिडी के तौर पर 403 रूपये आ जाएंगे। ऐसे में आपको एक गैस की कीमत 620 रूपये ही लगेंगे।यह गैस सिलेंडर के अलावा आपके पास कंपोजिट गैस सिलेंडर को अपनाने का एक बेहतर मौका है आपको बता दें कि सरकार ने पूरे देश भर में अब कंपोजिट गैस सिलेंडर समान गैस सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का है यह बिल्कुल पारदर्शी है इसमें बाहर से ही पता लगाया जा सकता है कि यह गैस सिलेंडर के अंदर कितने गैस खपत हुई है और इसमें कितना अभी बचा हुआ है। यह का सिलेंडर 5 केजी और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है यह गैस सिलेंडर को आप मात्र 634 रुपए में खरीदे कर अपने घर ले जा सकते हैं।