सुपर संडे 16 अप्रैल को आईपीएल में दो मैच खेले गए
पहले मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर के शतक की बदौलत 185 रन बनाए, लेकिन वो मुंबई इंडियंस के तूफ़ान को नहीं थाम सके, जिसने नए कप्तान के नेतृत्व में जीत हासिल की.
वहीं दूसरे मुक़ाबले में हार्दिक पांड्या की टीम ने 177 रन बनाए, लेकिन टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर की तूफ़ानी पारी से पहली बार गुजरात टाइटंस पर जीत हासिल की.
लगातार तीन मैच हार चुके राजस्थान रॉयल्स की यह गुजरात टाइटंस पर पहली जीत है. वहीं इन दो मैचों के बाद पॉइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स का राज है तो मुंबई इंडियंस की टीम भी एक पायदान ऊपर की ओर बढ़ी है.
चर्चा अर्जुन तेंदुलकर की
जहां इन दोनों मैचों में कई रिकॉर्ड्स बने और कई ऐसी चीज़ें हैं जो आईपीएल में पहली बार हुई. वहीं सबसे अधिक चर्चा आईपीएल में डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर की हुई.
वैसे तो आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान के 18 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने भी डेब्यू किया और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को उस वक़्त आउट किया जब वो अर्धशतक बनाने के बाद और भी ख़तरनाक होते जा रहे थे. लेकिन उनसे कहीं अधिक चर्चा अर्जुन तेंदुलकर को मिली.
अर्जुन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं और आईपीएल में लंबे अरसे से उनके डेब्यू करने का इंतज़ार किया जा रहा था.
बीते वर्ष भी जब मुंबई इंडियंस लगातार मैच हार रही थी, तब भी यह उम्मीद की जा रही थी कि अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौक़ा दिया जाना चाहिए. लेकिन उन्हें एक साल का इंतज़ार करना पड़ा और आखिर 16 अप्रैल 2023 को वे अपना डेब्यू मैच खेलने मैदान पर उतरे.
इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल के लिए क्रिकेट खेलने वाली पिता-पुत्र की पहली जोड़ी बन गए.
पहले मैच में कैसा रहा प्रदर्शन?
मुंबई इंडियंस की टीम पहले गेंदबाज़ी कर रही थी और पहले ओवर के लिए नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्जुन तेंदुलकर को गेंद थमाई.
पहले ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना. दूसरी गेंद पर दो रन बने. तीसरी गेंद पर एक रन मिला. तो चौथी गेंद बल्लेबाज़ जगदीशन के पैड से टकराई. एलबीडब्ल्यू की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने नकार दिया और लंबी चर्चा के बाद डीआरएस भी नहीं लिया गया. रीप्ले में दिखा कि ये गेंद स्टंप्स के थोड़ी ऊपर जा रही थी.
पहले ओवर में अर्जुन ने केवल पांच रन दिए और अपने आईपीएल करियर की एक अच्छी शुरुआत की.
हालांकि अपने डेब्यू मैच में अर्जुन को केवल दो ओवर करने का मौक़ा मिला क्योंकि दूसरे ओवर में वो थोड़े महंगे साबित हुए.
वे इस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके, लेकिन उनकी 12 गेंदों में से छह पर रन नहीं बने, जबकि अपने दो ओवरों में अर्जुन ने 17 रन दिए.
अर्जुन ने आईपीएल की अपनी पारी शुरू कर दी है, अब आगे उनके प्रदर्शन पर कड़ी निगाह रहेगी.
तेंदुलकर का स्पेशल मोमेंट
निश्चित तौर पर ये न केवल अर्जुन के लिए बल्कि पिता सचिन तेंदुलकर और पूरे परिवार के लिए एक स्पेशल मोमेंट था.
टर्बनेटर हरभजन सिंह टीवी पर कमेंट्री के दौरान बोले कि “हर बच्चा एक सपना लेकर चलता है कि ये बनना है, ये करना है. तो ये पिता और परिवार के लिए एक स्पेशल मोमेंट है.”
मैच की कमेंट्री कर रहे भज्जी ने बताया जब वो ब्रेक के दौरान सचिन तेंदुलकर को बधाई देने पहुंचे तो उन्होंने क्या बताया.
भज्जी बोले कि पाजी (सचिन तेंदुलकर) ने कहा, “मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं मैच खेलने जा रहा हूं. मेरे ऊपर प्रेशर इतना था. मैं अंदर ही चला गया, बाहर में बैठा ही नहीं क्योंकि मुझे स्क्रीन पर दिखाएंगे तो बच्चे के ऊपर प्रेशर आएगा.”
अमूमन मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर हमेशा डग आउट में देखे जाते हैं. इस मैच में भी जब मुंबई इंडियंस की टीम बैटिंग कर रही थी तो वे डग आउट में दिखे. उधर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा स्टेडियम में अपने भाई अर्जुन की गेंदबाज़ी के दौरान उनका उत्साहवर्धन करती स्क्रीन पर दिखीं.
सचिन ने बेटे को क्या संदेश दिया?
बेटे के आईपीएल डेब्यू पर सचिन तेंदुलकर ने अर्जुन को संदेश देते हुए दो ट्वीट किए. पहले में उन्होंने क्रिकेट को लेकर अर्जुन को नसीहत दी.
उन्होंने लिखा, ‘बतौर क्रिकेटर अपने सफ़र में आप एक और क़दम बढ़ा चुके हैं. आपके पिता के रूप में मैं आपको प्यार करता हूं और इस खेल को लेकर भी बहुत जुनूनी हूं और जानता हूं कि आप भी इस खेल को उतना ही सम्मान देंगे जिसका ये हक़दार है और यह खेल भी आपको उतना ही प्यार देगा.”
वहीं ट्वीट के दूसरे भाग में सचिन ने अर्जुन को बधाई दी और लिखा, “आपने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है और मैं आश्वस्त हूं कि आप आगे भी ऐसा करते रहेंगे. यह आपके ख़ूबसूरत सफ़र की शुरुआत है. शुभकामनाएं.”
सचिन का ये संदेश ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा और इसे ये ख़बर लिखे जाने तक क़रीब 30 लाख से अधिक बार देखा गया, 90 हज़ार से अधिक लाइक किया गया और क़रीब आठ हज़ार बार रीट्वीट किया गया.
इतना ही नहीं मैच के दौरान अर्जुन तेंदुलकर भी ख़ूब ट्रेंड में रहे और नामी गिरामी क्रिकेटर्स के बधाई संदेश के साथ ही प्रशंसकों ने भी ढेरों ट्वीट किए, वहीं कुछ आलोचनात्मक ट्वीट भी किए गए.
ट्रेंड करने लगे अर्जुन तेंदुलकर
जैसे ही सचिन तेंदुलकर के बेटे मैदान में गेंद लेकर स्टंप्स की ओर दौड़े अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे.
बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी ट्वीट कर अर्जुन तेंदुलकर को अपनी शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने लिखा, “अर्जुन को मुंबई के लिए खेलते देख कर बहुत ख़ुशी हुई… चैंपियन डैड को गर्व होना चाहिए. उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं
कुछ आलोचनाएं भी हुईं
हालांकि कुछ लोगों ने इस बात की आलोचना भी की कि उन्हें पिछले साल क्यों नहीं खेलने का मौक़ा दिया गया जबकि टीम पॉइंट टेबल में आख़िरी पायदान पर रही.
वहीं कुछ लोगों ने इस मैच में उनकी गेंदबाज़ी की आलोचना भी की और लिखा कि सचिन तेंदुलकर की गेंदबाज़ी अर्जुन से अच्छी थी.