निकाय चुनाव में लखनऊ के 110 वार्ड के प्रत्याशी बीजेपी ने किए घोषित, पढ़िए

बीजेपी ने लखनऊ नगर निगम के सभी 110 वार्ड के प्रार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। नागेंद्र सिंह चौहान को हजरतगंज तो मुन्ना मिश्रा को त्रिवेदी नगर से टिकट दिया है। बीजेपी ने कई लोगों का टिकट कटा है, लेकिन कई पुराने पार्षदों पर फिर से भरोसा जताया है। पार्टी ने सुरेश तिवारी पम्मी, संतोष राय, रंजीत सिंह समेत कई लोगों पर फिर से टिकट दिया है। काफी समय से राजनीति में सक्रिय अनुराग मिश्रा पर भी भरोसा जताया है। इससे पहले वह नामित पार्षद थे। वहीं, बीजेपी ने 8 जिलों की 33 नगर पालिकाओं के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है।
1995 से लगातार कांग्रेस से पार्षद रहे गिरीश मिश्रा और सपा के राजू गांधी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। राजू गांधी ने साल 2022 विधान सभा चुनाव में कैंट विधान सभा से विधायकी भी लड़ा था। उस दौरान उनको 68 हजार वोट भी मिले थे। ऐसे में उनका बीजेपी का दामन थामना समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका है।
देवबंद से विपिन कुमार बीजेपी प्रत्याशी बने
नकुड़ से शिवकुमार गुप्ता बीजेपी प्रत्याशी बने
गंगोह कविता सैनी बीजेपी प्रत्याशी बनीं
सरसावा नगर पालिका वर्षा मोगा खटीक
मुजफ्फरनगर से मीनाक्षी स्वरूप प्रत्याशी
खतौली से उमेश कुमार बीजेपी प्रत्याशी
शामली कांधला से नरेश सैनी प्रत्याशी
कैराना से सेठ पाल सिंह बीजेपी प्रत्याशी
शामली से अरविंद संगल बीजेपी प्रत्याशी
स्योहारा से विनीत देवरा बीजेपी प्रत्याशी
चांदपुर से विकास गुप्ता बीजेपी प्रत्याशी
नूरपुर से एमपी सिंह बीजेपी प्रत्याशी
कीरतपुर से देवेंद्र सिंह बीजेपी प्रत्याशी
नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल प्रत्याशी
नहटौर से महावीर सैनी बीजेपी प्रत्याशी
शेरकोट से संसार सिंह बीजेपी प्रत्याशी
धामपुर से लीना सिंघल प्रत्याशी बनीं
नगीना से प्रह्लाद कुमार कुशवाहा
अफजलगढ़ से खतीजा बीजेपी प्रत्याशी
अमरोहा से शशि जैन बीजेपी प्रत्याशी
गजरौला से कमलेश आर्य बीजेपी प्रत्याशी
हसनपुर से राजपाल सैनी बीजेपी प्रत्याशी
बछरायूं से शुभम शर्मा बीजेपी प्रत्याशी
बिलारी से ज्योति सिंह बीजेपी प्रत्याशी
ठाकुरद्वारा पवन पुष्पद बीजेपी प्रत्याशी
टांडा से मेहनाज जहां बीजेपी प्रत्याशी
मिलक से दीक्षा गंगावार बीजेपी प्रत्याशी
बिलासपुर से चित्रक मित्तल बीजेपी प्रत्याशी
बहजोई से राजेश शंकर राजू बीजेपी प्रत्याशी
संभल से पारुल शर्मा बीजेपी प्रत्याशी
चंदौसी से प्रियंका शर्मा बीजेपी प्रत्याशी