कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर करण जौहर की एक पुरानी वीडियो क्लिप शेयर की है। इस वीडियो में करण जौहर ने कंगना के उनको मूवी माफिया बोलने पर रिएक्ट किया था। वीडियो में करण जौहर ने कहा है कि वो कंगना के साथ काम करने में बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं हैं।
वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- चाचा चौधरी, आपके इन घटिया शब्दों और भड़ास के लिए शुक्रिया। जब मैं एक फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर की तरह खुद का नाम बना लुंगी तब इन्हीं शब्दों को आपके मुंह पर पोतुंगी।
कुछ सालों पहले कंगाना रनोट ने करण जौहर के ही शो ‘कॉफी विद करण’ में ‘मूवी माफिया’ और ‘नेपोटिज्म का नेता’ कहा था। इसके बाद 2017 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एक इवेंट में करण जौहर ने कंगना ने बारे में बात करते हुए कहा- जब उन्होंने मुझे मूवी माफिया कहा था तब असल में वो क्या कहना चाहती थीं ? इन शब्दों से उनका क्या मतलब है ?
करण जौहर ने आगे कहा- ऐसा करना मुझे मूवी माफिया नहीं बनाता क्योंकि मैं अपनी मर्जी से उनको काम नहीं दे रहा हूं। क्योंकि, शायद मैं उनके साथ काम करने में इंट्रेस्टेड नहीं हूं।
कंगना ने जो क्लिप शेयर की है उसमें कुछ पार्ट इंडिया टुडे के इवेंट में दिए गए उनके बयान का भी है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मेरे पास कोई काम नहीं था और मैं उनके पास काम मांगने गई थी। तो मैंने उनसे कहा- क्या आप वाकई में ऐसा सोचते हैं ? मेरा मतलब है कि क्या आपको ऐसा लगता है कि मैं आपकी फिल्मों में काम करना पसंद करूंगी ? मेरा टैलेंट देखिए और अपनी फिल्में देखिए!
पिछले कुछ सालों से कंगना रनोट और करण जौहर लगातार एक-दूसरे पर खुलकर बोल रहे हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने डैक्स शेफर्ड के साथ हुई बातचीत में कहा था उन्हें इंडस्ट्री में कॉर्नर किया जा रहा था। लोग मुझे फिल्मों में कास्ट नहीं कर रहे थे, लोगों को मुझसे प्रॉब्लम थी।
मैं ऐसे गेम खेलने में माहिर नहीं हूं। मैं बॉलीवुड में हो रही पॉलिटिक्स से थक चुकी थी और मुझे ब्रेक की जरूरत थी।
प्रियंका ने कहा था- म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद मुझे दुनिया के दूसरे हिस्से में जाने का मौका मिला। उन फिल्मों को पीछे छोड़कर जिनमें मैं न ही काम करना चाहती थी और न ही मुझे काम मिल रहा था। ऐसी जगह को छोड़कर मैंने आम लोगों के जाना चाहती थी। इसमें कड़ी मेहनत और टाइम देने की जरूरत थी।
प्रियंका के इस कमेंट पर कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया था। उन्होंने लिखा था- कुछ भी हो ये सच तो कोई नहीं बदल सकता। उस क्रुएला ने हमें अलग-थलग रखकर हमें बुली किया है। इस वजह से हमें इंडस्ट्री से दूर होना पड़ा।
कंगना ने कहा- ऐसे बेकार, टॉक्सिक, जेलस और घिनौने आदमी के खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री का कल्चर बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। ये इंडस्ट्री इससे पहले कभी भी आउटसाइडर्स से भेदभाव नहीं करती थी।
अमिताभ बच्चन और शाहरुख के दिनों में ऐसा कम ही होता था। उनके पूरे गैंग और माफिया पीआर पर रेड होनी चाहिए और बाहर वालों को परेशान करने, टॉर्चर करने के लिए उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
कंगना ने आगे लिखा- मीडिया ने कई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया है कि प्रियंका और शाहरुख की दोस्ती की वजह से करण जौहर ने प्रियंका को लगभग बायकॉट कर दिया था। कंगना ने करण जौहर को क्रुएला मूवी माफिया कहते हुए कहा कि वो हमेशा आउटसाइडर्स को बाहर खदेड़ने की फिराक में रहते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे मूवी माफिया को प्रियंका में अपने लिए परफेक्ट पंचिंग बैग मिल गया और उन्होंने प्रियंका को इस हद तक परेशान किया कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी, देश छोड़ना पड़ा।