जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नोडल/प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नोडल/प्रभारी अधिकारियों को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर शौचालय, प्रकाश, पानी सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर/जोनल मजिस्टेªट के साथ-साथ मतदान कार्मिंकों का गहनता से प्रशिक्षण कराये जाने का निर्देश दिया है। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु भ्रमणशील रहकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा बैठक में कार्मिंक व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथांे, आदर्श आचार संहिता अनुपालन, शांति व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा, टेण्टेज, बैरिकेंटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करायें जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एडीएम आपूर्ति श्री जे0पी0 सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सुन्दर लाल
जिला ब्यूरो प्रयागराज, मो0 9792546868
द दस्तक 24