पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने शनिवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम आपूर्ति, सीआरओ, नगर मजिस्टेªट कक्ष, एसीएम-2, चकबंदी कार्यालय, एसओसी, एसडीएम सदर, तहसीलदार कक्ष, एएसडीएम आदि कक्षों में बनाये गये नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक प्रवेश द्वार पर एक मजिस्टेªट सहित पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने आचार संहिता के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रत्येक नामांकन कक्ष में नामांकन सामाग्री की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरा की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता, वीडियोग्राफी, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, पीने के पानी, घड़ी आदि को देखा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक नामांकन कक्ष में कितने लोगो के द्वारा नामांकन पत्र लिया गया है, की जानकारी सम्बंधित अधिकारियों से प्राप्त की। जिलाधिकारी ने प्रत्येक कक्ष के सामने लगायी गयी बैरिकेटिंग का निरीक्षण किया तथा कहीं-कहीं पर बैरिकेटिंग सही से न लगाये जाने पर बैरिकेटिंग सही कराने का निर्देश दिया है। पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने प्रत्येक नामांकन कक्ष में आने-जाने के रास्ते का निरीक्षण एवं वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां पर उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने एवं बिना जांच के कोई भी व्यक्ति नामांकन कक्ष में न जाने पाये, के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, नगर मजिस्टेªट श्री सत्यप्रिय सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुन्दर लाल
जिला ब्यूरो प्रयागराज, मो0 9792546868
मो0 9792546868