15 अप्रैल 2023: जनपद में सोमवार से दस्तक अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत 30 अप्रैल तक चलेगा।
जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि इस बार दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी स्कूल न जाने वाले बच्चो को भी चिन्हित करेगी व सूची भी तैयार की जाएगी साथ ही हीटवेव व लू के लिए सावधानी बताएगी आशा वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया फाइलेरिया की रोकथाम के लिए के लिए आशा घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी |अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षणों वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जाएगी। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा।साथ ही कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर सूचि तैयार करेगी । उन्होंने बताया कि इस बात दस्तक अभियान में एक नई आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। तथा लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय तक भेजा जाएगा।
जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमे क्षेत्र में सयुंक्त सहयोग से संचारी रोग रोकथाम के कार्य किये जा रहे हैं इसमें संवेदनशील क्षेत्रो में साफ सफाई, छिडकाव, तथा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं | विभाग की मलेरिया की टीम घर घर विजिट कर कूलर की सफाई आस पास के खुले खाली प्लाटो की सफाई नाली नालो की सफाई एवं छिडकाव कराया जा रहा हैं | कोविड-19 को लेकर मास्क और उचित दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
सुन्दर लाल
जिला ब्यूरो प्रयागराज ,मो0 9792546868
द दस्तक 24